मध्य प्रदेश
इंदौर जलकांड के विरोध में नीमच में कांग्रेस का ‘घंटा बजाओ’ आंदोलन
paliwalwani
नीमच. इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के बीमार होने की घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में रविवार को नीमच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार के निवास का घेराव किया और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घंटा लेकर पैदल मार्च के रूप में रवाना हुए। यह मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ विधायक निवास तक पहुंचा। इस दौरान “कैलाश विजयवर्गीय इस्तीफा दो”, “घंटा मंत्री इस्तीफा दो” और “इंदौर की गलियां सूनी हैं, पानी नहीं यह ज़हर है, भाजपा का कहर है” जैसे नारों से शहर गूंज उठा।
विधायक निवास के बाहर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भागीरथपुरा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विधानसभा क्षेत्र है, इसके बावजूद वहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न होना सरकार की गंभीर विफलता को दर्शाता है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि घटना के बाद मंत्री द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान अभद्र और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग किया गया, जिसमें ‘घंटा’ शब्द का इस्तेमाल सत्ता के अहंकार का प्रतीक है।
स्थिति को देखते हुए विधायक निवास के आसपास पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहे। वहीं विधायक निवास के बाहर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमंत हरित एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि नारायण खंडेलवाल भी मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की। प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






