मध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन के प्रति गंभीर ना होने पर 8अधिकारियों को शोकाज नोटिस

paliwalwani
सीएम हेल्पलाइन के प्रति गंभीर ना होने पर 8अधिकारियों को शोकाज नोटिस
सीएम हेल्पलाइन के प्रति गंभीर ना होने पर 8अधिकारियों को शोकाज नोटिस

विदिशा.

विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरणो के प्रति गंभीर ना होने, दूसरे विभागो को आवेदन हस्तांतरित करने वाले विभागो के अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है.

उनमें नटेरन बीआरसी ईश्वरप्रसाद शर्मा, बीईओ ग्यारसपुर जीएफ मिंज, जनपद सीईओ ग्यारसपुर जितेन्द्र कुमार जैन, बासौदा जनपद पंचायत सीईओ भगवान सिंह राजपूत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बासौदा के सहायक यंत्री अमर दाहिया, वन विभाग विदिशा की परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती मुस्कान शिवहरे, नटेरन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मीना सोनी और जनपद पंचायत नटेरन सीईओ श्री जितेन्द्र सिंह धाकरे शामिल है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News