मध्य प्रदेश
शोक संदेश : नागदा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरोक्रेट श्री रतनलाल नागदा (शर्मा) का निधन
paliwalwani
धनेरिया कलांसे. नागदा मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरोक्रेट श्री रतनलाल जी (शर्मा) नागदा ग्राम. धनेरिया कलांसे का स्वर्गवास कल दिनांक 22 जनवरी 2025 बुधवार को प्रात : 6 : 00 हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 22 जनवरी 2025 बुधवार को निज निवास से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंची, जहां अंतिम दाह संस्कार किया गया.
आप सर्वश्री स्वर्गीय रंगलाल नागदा एवं मूलचंद नागदा, जगदीश नागदा, रामचंद्र नागदा, नंदकिशोर नागदा के भ्राताश्री तथा दिलीप नागदा, दीपक नागदा (पूर्व मंडल अध्यक्ष) के पूजनीय पिताजी और कपिल नागदा, सचिन नागदा, प्रीतम नागदा के दादाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दयाशंकर पानेरी उदयपुर एवं श्री राजेश नागदा छत्रीबाग इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.