मध्य प्रदेश

Railways की श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात : 15,500 रुपये में करें स्वदेश दर्शन, रुकने-खाने की व्यवस्था IRCTC करेगा

Pushplata
Railways की श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात : 15,500 रुपये में करें स्वदेश दर्शन, रुकने-खाने की व्यवस्था IRCTC करेगा
Railways की श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात : 15,500 रुपये में करें स्वदेश दर्शन, रुकने-खाने की व्यवस्था IRCTC करेगा

भोपाल। देव स्थानों पर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। आईआरसीटीसी मध्यप्रदेश लोगों के लिए एक ट्रेन का संचालन करेगी। यह ट्रेन इंदौर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग व दक्षिण दर्शन की यात्रा लोगों को कराएगी। हालांकि इस यात्रा के लिए लोगों को 15,500 रुपए खर्च करने होंगे। इस खर्चे में लोगों को चाय, नाश्ता, खाना व नान एसी होटल में रेस्ट करने की व्यवस्था भी रहेगी। यह व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा पहली बार यात्रियों को दी जा रही है।

ट्रेन 20 जनवरी 2023 को चलेगी

जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 20 जनवरी 2023 को चलेगी। मध्यप्रदेश के इंदौर से रानी कमलापति व इटारसी रेलवे स्टेशन पर होते हुए निकलेगी। जानकारी के मुताबिक यह पूरा टूर 8 रातों और 9 दिनों का होगा। इश बीच इस यात्रा पर जाने वाले यात्री मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम व मदुरै के दर्शनीय स्थलों पर जाकर भ्रमण कर सकेंगे। यह ट्रेन मध्य प्रदेश राज्य के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जाएगी। जिसे स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का नाम दिया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News