मध्य प्रदेश

बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र शास्त्री की छबि खराब कर रहे है, उनके चेचरे भाई आचार्य दिनेश गर्ग : तंत्र-मंत्र के नाम से ठगी करने का लगा आरोप

paliwalwani
बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र शास्त्री की छबि खराब कर रहे है, उनके चेचरे भाई आचार्य दिनेश गर्ग : तंत्र-मंत्र के नाम से ठगी करने का लगा आरोप
बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र शास्त्री की छबि खराब कर रहे है, उनके चेचरे भाई आचार्य दिनेश गर्ग : तंत्र-मंत्र के नाम से ठगी करने का लगा आरोप

छतरपुर. बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री अपने चचेरे भाई से परेशान है. मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री अपने चचेरे भाई मां तारा देवी दिव्य धाम महेवा के पंडित आचार्य दिनेश गर्ग का नाम काफी चर्चा में आ रहा है, दिनेश गर्ग पर सागर के रहने वाले महेंद्र सिंह परिहार ने ठगी का आरोप लगाया है। महेंद्र ने बताया कि दिनेश ने जाप करवाने के नाम पर उनसे ठगी की है.

मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बार बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री अपने चचेरे भाई के कारण नाम सुर्खियों में है. धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई और मां तारा देवी का दरबार लगाने वाले मां तारा देवी दिव्य धाम महेवा के पंडित आचार्य दिनेश गर्ग पर सागर में रहने वाले महेंद्र सिंह परिहार ने ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया हैं.

सागर में रहने वाले महेंद्र सिंह ने बताया कि वो समस्या को लेकर बागेश्वर धाम गए थे. वहां टैक्सी वाले ने उनको दिनेश गर्ग के बारे में बताया. जब वे दिनेश गर्ग के यहां पहुंचे तो उन्होंने जादू-टोने से उनका नाम और एक-दो समस्या बता दी. वे बोले 25 हजार रुपए दो तुम्हारा नाम से जाप करेंगे, जिसमें 11 ब्रह्मण यजमान लगेंगे और तांत्रिक विधि से तुम्हारा जाप होगा.

महेंद्र सिंह ने उनको नगद 25 हजार रुपए दे दिए. जब महेंद्र सिंह हवन कराने गए तो उन्होंने देखा न तो उनका कोई जाप किया गया है न ही 11 ब्राह्मण यजमान लड़के मौजूद मिले. जबकि दिनेश गर्ग का पुत्र प्रकाश गर्ग सामूहिक हवन करा रहा था. उन्हें जब ठगी का अहसास हुआ तो अपने रुपए मांगे तो दिनेश गर्ग बोले, आप अपने घर जाओ मैं पैसे एक दो महीने में वापस कर दूंगा. अब दिनेश गर्ग न तो फोन उठाते हैं न पैसा वापस कर रहे हैं. 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के ताऊ स्वामी प्रसाद गर्ग गंज गांव में रहते हैं. धीरेंद्र कृष्ण के पिता रामकृपाल गर्ग के बड़े भाई का बेटा है, दिनेश गर्ग. दिनेश गर्ग बागेश्वर धाम सरकार की तर्ज पर ही पर्चा बनाने का दावा करते हैं. लेकिन कई बार उनके दावे खारिज हो गए. ना तो लोगो को सही बात पता चली और ना ही उन्हें कोई लाभ मिला. केवल अपने नाम का दुरूप्रयोग कर हिंदु आस्था से खेल रहे हैं.

देश के सभी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के साथ दिनेश गर्ग ने इसी तरह तांत्रिक विधि और हवन के नाम से करोड़ों रुपए का गोलमाल किया गया है. इस ठगी को लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक को अब शिकायत की गई है. महेंद्र सिंह ने बताया की दिनेश गर्ग कोई जादू-टोना या तंत्र-मंत्र न कर दे इस डर से उन्होंने पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. लेकिन अब उन्हें यकीन हो गया कि और अन्य लोगों से 420 कर और उन्हें मूर्ख बनाकर दिनेश गर्ग जैसे लोग ठगी करते हैं. 

बता दें कुछ दिन पहले तक दिनेश गर्ग एक अतिथि शिक्षक थे, जो अब करोड़पति हो चुके हैं यह भी एक जांच का विषय हैं. पुलिस किस तरहा जांच कर ठगी का शिकार हुए महेंद्र सिंह को न्याय दिला पाते है या दबाव प्रभाव में आकर जांच दब जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News