मध्य प्रदेश

रात 3 बजे लड़की को अस्पताल छोड़ भागे 5 दोस्त, सिर में लगी थी गोली, कमरे तक पहुंची पुलिस, मंजर देख चौंकी

PALIWALWANI
रात 3 बजे लड़की को अस्पताल छोड़ भागे 5 दोस्त, सिर में लगी थी गोली, कमरे तक पहुंची पुलिस, मंजर देख चौंकी
रात 3 बजे लड़की को अस्पताल छोड़ भागे 5 दोस्त, सिर में लगी थी गोली, कमरे तक पहुंची पुलिस, मंजर देख चौंकी

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां एक 24 साल एक लड़की की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि युवती को पांच लोग घायल अवस्था में एक अस्पताल में छोड़कर गए थे। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि भावना सिंह को बृहस्पतिवार देर रात तीन बजे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बाद पांचों लोग वहां से भाग गए।

कमरे के मंजर देख पुसिल भी दंग

उन्होंने आगे बताया, “अस्पताल प्रबंधन ने लसूड़िया थाने को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और लड़की के पास से चाबी का एक छल्ला बरामद किया। इसकी मदद से हम महालक्ष्मी नगर में एक घर तक पहुंचे। हमें घर के एक कमरे में शराब की बोतलें, गिलास, खाने-पीने की चीजें और फर्श पर खून फैला हुआ मिला।”

चाभी के छल्ले से खुली पूरी कहानी

लसूड़िया थाना प्रभारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भावना सिंह की सहेलियां महालक्ष्मी नगर स्थित आरआर बिल्डिंग में किराये के मकान में रहती थीं। उन्होंने आगे बताया, “हमें पता चाबी के छल्ले से मिला, जो शायद मृतक युवकी की किसी सहेली की जेब से गिर गया होगा। मकान मालिक ने बताया कि दतिया जिले की रहने वाली आशु मृतका की सहेली थी। वह अक्सर कमरे पर आती थी। हम मकान मालिक और पार्टी में शामिल दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं।”

अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्होंने (मकान मालिक और पार्टी में शामिल दो अन्य लोगों ने) पुलिस को बताया कि आशु ने भावना पर तमंचा तान दिया था, जिससे गोली चल गई। अधिकारी के मुताबिक, आशु की तलाश जारी है। मामले से लोगों में दहश का मौहाल है, आगे की जानकारी जुटाई जा रही है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News