जोधपुर

सरोज पालीवाल धर्म रक्षा समिति की जिलाध्यक्ष मनोनित

sajay Paliwal
सरोज पालीवाल धर्म रक्षा समिति की जिलाध्यक्ष मनोनित
सरोज पालीवाल धर्म रक्षा समिति की जिलाध्यक्ष मनोनित

जैसलमेर। पालीवाल समाज की सक्रिय समाजसेविका सरोज पालीवाल को जैसलमेर धर्म रक्षा समिति की जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर हर्ष की लहर छा गई। जोधपुर जिलाध्यक्ष नंदा बोहरा ने सरोज पालीवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री बोहरा ने पालीवाल को नवीन कार्यकारिणी शीघ्र घोषित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संगीता माला, अल्का ओझा, मोनिका सहित कई मातृशक्तियों ने स्वागत किया। सरोज पालीवाल को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल समाज कोरणावटी, पालीवाल समाज गुजरात, फेसबुक मित्रगण में सर्वश्री संजय पालीवाल, अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, लता पालीवाल, संजय पालीवाल-संजू, मदनलाल पालीवाल, प्रभु प्रेमी जी महाराज कन्हैयालाल पालीवाल, जीडी पंडित पालीवाल, महेश पालीवाल, नीलम हर्षित पालीवाल, मुकेश पालीवाल, अंजना पालीवाल, जैम पालीवाल, मुकेश पालीवाल, सतीश पालीवाल, बाबुलाल पालीवाल, भगवतीलाल पालीवाल, मंजू शर्मा पंडित बलवंत पालीवाल, लीलाधर पालीवाल, सरिका पालीवाल, तुषार दवे, सुधाकर पालीवाल, अनिल पालीवाल कीर्ति पालीवाल सहित कई संगठनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल चैराई ✍️
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News