जोधपुर
24 खेड़ा मालानी सिवांची मंदिर में हुआ पालीवाल प्रतिभा पोस्टर का विमोचन
sajay Paliwalबालोतरा। पालीवाल समाज छात्रावास रातानाडा नोहरा में 8 अप्रैल 2018 को प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर पोस्टर का विमोचन हुआ। 24 खेड़ा मालानी सिवांची मंदिर में 8 अप्रैल को जोधपुर में होने वाले संभागस्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का पोस्टर विमोचन कर सम्मान समारोह के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सर्वश्री 24 खेड़ा सचिव हनुमानप्रसाद जी बालोतरा, केंद्रीय समिति सचिव भंवरलाल जी रामसीन, नवयुवक मंडल 24 खेड़ा अध्यक्ष श्रवण रामसीन, उपाध्यक्ष पदमाराम जसोल, संभाग उपाध्यक्ष डॉ सुरेश सिनली, संभाग सदस्य श्याम, प्रदेश प्रवक्ता अनिल बालोतरा, मोहनलाल, अशोक, जसराज, लूणाराम, सूर्यप्रकाश, भंवरलाल, चंदनमल, मोहनलाल, भक्तिराम, बसंत, भीमाराम, रामचन्द्र, प्रवीण, सुरेश, बाबुलाल बालोतरा, जितेंद्र सिनली, श्रवण मुंगडा, गोपाल, विक्रम, नरेश, सुरेश, नवीन, तुषार आदि गणमान्य उपस्थित रहे। पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी संतोष पालीवाल सिणली ने दी।
सम्मानित होगी पालीवाल प्रतिभा
पालीवाल नवयुवक मंडल, जोधपुर, कार्यक्रम स्थल पालीवाल हाॅस्टल, झालामंड, जोधपुर, राजस्थान दिनांक 8 अप्रैल 2018 जिस किसी भी भाई-बहन के 10 एवं 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर वाले हो, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय खेल का प्रमाण पत्र IIT,AIIMS,MBBS सलेक्शन हो, किसी भी सरकारी नौकरी में सलेक्शन होने पर सहित जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर पालीवाल समाज का नाम गौरान्वित करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया।
नोट:- आप अपने प्रमाण पत्र को व्हाट्सएप पर फोटोकॉपी के साथ अपना पूरा विवरण भी भेज सकते है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल (चैराई)✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...