जोधपुर
श्री सुरेश पालीवाल का शिक्षक भर्ती में चयन
sajay Paliwalजोधुपर। पालीवाल समाज कोरनावटी के पालीवाल भवन सरदारपुरा जोधपुर के रहने वाले श्री सुरेश मुन्नालाल पालीवाल (चिडवाई) का सेंकड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 121 वीं रेंक में चयन होने पर पालीवाल समाज में हर्ष की लहर छा गई। समाज बंधुओं ने श्री सुरेश पालीवाल के निवास पर पहुंच कर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। श्री सुरेश पालीवाल के चयन होने पर सर्वश्री सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, पालीवाल समाज कोणावटी, संजय पालीवाल चैराई, मुग्था परिवार चैराई, गुजरात पालीवाल समाज से जिग्गनेश पालीवाल, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मीना पालीवाल, सचिव श्रीमती सुनीता पालीवाल दिल्ली, प्रकाश पालीवाल, नंदकिशोर पालीवाल नंदु, मनीष जंगल, कन्हैयालाल पालीवाल, विरेन्द्र पालीवाल, मनीष पालीवाल मोंटु, रामचंद्र पालीवाल, पवन पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल धामट, गंगावास, सुरेश चिडवाई, नथमल पालीवाल, अभिषेक पालीवाल (मोखेरी), सुरेश पालीवाल, ताराचंद पालीवाल(चेराई), हरीश पालीवाल (गागाडी), चंपालाल पालीवाल (गागाडी), देवीलाल पालीवाल (काकेलाव) नवयुग मंडल जोधपुर, पालीवल समाज गुजरात, पालीवाल समाज राजसमंद, पालीवाल ब्राह्मण समाज बिकानेर, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्थान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल, उपाध्यक्ष मुकेश पालीवाल कानपुर, सुनील पालीवाल महामंत्री कानपुर, पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल चैराई
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...