जोधपुर

श्री ललीत पालीवाल के आगमन पर जोधपुर में भव्य स्वागत हुआ

Sanjay Paliwal
श्री ललीत पालीवाल के आगमन पर जोधपुर में भव्य स्वागत हुआ
श्री ललीत पालीवाल के आगमन पर जोधपुर में भव्य स्वागत हुआ

जोधपुर। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री बनने पर लायन श्री ललीत पालीवाल का कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेंट्रल पार्क में पालीवाल ब्राह्मण समाज, राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं साथीगणों ने जोरदार स्वागत कर एक मिशाल पेश की। इस मौके पर अखिल भारतीय युवा संघ के नवनियुक्त प्रचार मंत्री श्री ललीत पालीवाल ने युवा साथियों से आह्मन किया कि वे समाज ओर राष्ट्रीय उत्थान में अपना सर्वोच्चय योगदान प्रदान करें।                                 श्री ललीत पालीवाल ने कहा कि वर्तमान समाज में नशा प्रवृति से दुर रहने की सलाह दी। समाज के युवा बंधुओं से अलग-अलग क्षेत्रों में शिक्षा, कला, संस्कृति, खेलकुद में रूचि लेकर समाज में जनजाग्रृति लाकर समाज का नाम रोशन करें। इस अवसर पर सर्वश्री कुड़ी उपसरपंच सत्यनारायण पालीवाल, सरपंच देवीसिंह सिसोदिया, मोहनलाल पालीवाल, युवा संघ पूर्व संभागध्यक्ष मदन पालीवाल, वर्तमान अध्यक्ष अशोक पालीवाल, ब्राह्मण महासभा प्रदेश संयोजक घेवरचंद्र सारस्वत जिला अध्यक्ष घनश्याम ओझा, तहसील अध्यक्ष एन.एम. शर्मा, कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक पारीक, दाधीच समाज अध्यक्ष हनुमान शर्मा आदि ने समाजहित में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। श्री ललीत पालीवाल को अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहकर बधाई दी। पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह की ओर से हार्दिक बधाई। 

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल (चैराई)
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News