निवेश
टाटा ग्रुप के इस शेयर को हुआ 9,926 करोड़ रुपये का मुनाफा, बड़ी घोषणा
PaliwalwaniMultibagger Stock : बिकवाली के इस दौर में आईटी सर्विसेज कंपनी TCS के शेयरों ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. इस शेयर में आज भी तेजी ही दिख रही है. इस कंपनी के साथ सबसे अच्छी बात भी यही है कि कंपनी ने बीता वित्त वर्ष रिकॉर्ड ऑर्डर बुक के साथ खत्म किया है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्स्पर्ट्स.
TCS Stock Price Today : वैश्विक बाजार में लगातार गिरावट का माहौल चल रहा है. हालांकि भारतीय बाजार में थोड़ी राहत जरूर दिखी है. बिकवाली के इस दौर में कुछ शेयरों ने निवेशकों को छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है. इस क्रम में आईटी सर्विसेज कंपनी TCS के शेयरों ने भी जबरदस्त तेजी दिखाई है. इस शेयर में आज भी तेजी ही दिख रही है. टीसीएस के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश हैं. टीसीएस का शेयर आज सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर है.
मिलेगा अंतरिम डिविडेंड : इसके साथ ही आपको बता दें कि टीसीएस ने कंपनी के 22 रुपये/शेयर प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा भी है. कंपनी की तरफ से इसका भुगतान शेयरधारकों के अप्रूवल के के तहत 27वीं वार्षिक आम बैठक के समापन के चौथे दिन किया जाएगा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट? : कंपनी का मुनाफा तेजी से बढ़ रहा है. गिरते बाजार के माहौल में भी यह 7.5 फीसदी की रफ्तार से सालाना बढ़ा है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस TCS के तिमाही नतीजों के बाद 50-50 की बात कर रहे हैं. यानी इस शेयर में कुछ ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की सलाह दी है तो कुछ ने होल्ड करने की सलाह दी है. वहीं कुछ ब्रोकरेज हाउस ऐसे भी हैं जो इस शेयर को लेकर न्यूट्रल हैं. ऐसे ब्रोकरेज हाउस जो इसमें नवेश की सलाह दे रहे हैं उनका कहना है कि आईटी सेक्टर में मजबूत डिमांड और इस कंपनी को मार्केट लीडर होने के चलते फायदा जरूर मिलेगा.
TCS मैनेजमेंट ने दिया यह संकेत : ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 4240 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो करंट प्राइस 3696 रुपये की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा है. TCS मैनेजमेंट ने यह संकेत दिया है कि कंपनी के मार्जिन पर नियर टर्म में दबाव देखने को मिलेगा. लेकिन सेक्टर में मजबूत डिमांड के चलते यह दबाव कम हो सकता है. वहीं, रेवेन्यू में बेहतर प्राइसिंग के फ्लो के चलते वित्त वर्ष 2022-2023 की दूसरी तिमाही से मार्जिन में पिकअप दिख सकता है. कंपनी का 4QFY22 में रेवेन्यू 670 करोड़ डॉलर रहा है जो तिमाही आधार पर 3.2 फीसदी ज्यादा है. जबकि EBIT मार्जिन 25 फीसदी रहा. नेट प्रॉफिट भी उम्मीद के करीब 9926 करोड़ रुपये रहा है. इससे यह साफ है कि आगे भी इसमें ग्रोथ दिख सकता है. मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, मजबूत डिमांड एन्वायरमेंट, मजबूत डील फ्लो और बेहतर हो रही प्राइसिंग के अलावा रिकॉर्ड लेवल पर कर्मचारियों की संख्या और सैलरी हाइक को देखते हुए कंपनी का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
टीसीएस ने हासिल की जबरदस्त डील : टीसीएस के शेयरों ने रिकॉर्ड डील हासिल की है. Q4FY22 में कंपनी ने 11.3 बिलियन डॉलर की अब तक की सबसे अधिक ऑर्डर बुक TCV दर्ज की है. आपको बता दें कि पूरे साल की ऑर्डर बुक 34.6 बिलियन डॉलर रही. इस कंपनी के साथ सबसे अच्छी बात भी यही है कि कंपनी ने बीता वित्त वर्ष रिकॉर्ड ऑर्डर बुक के साथ खत्म किया है.