निवेश

तीन कैमरों वाला रेडमी ए वन प्लस हुआ लांच, क्या है खासियत

Paliwalwani
तीन कैमरों वाला रेडमी ए वन प्लस हुआ लांच, क्या है खासियत
तीन कैमरों वाला रेडमी ए वन प्लस हुआ लांच, क्या है खासियत

रेडमी ए1 प्लस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लांच कर दिया गया है, बता दें कि इस बजट स्मार्टफोन को क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ लाया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस रेडमी स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप, फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी जैसी कई खासियतें देखने को मिलेंगी।

आइए आप लोगों को रेडमी ए1 प्लस की भारत में कीमत, उपलब्धता और इस हैंडसेट में दी गई अन्य खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। इस रेडमी स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, बेस वेरिएंट में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 7,499 रुपए है. इस डिवाइस के तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल की कीमत 8,499 रुपए है। ग्राहक इस हैंडसेट को ब्लू, ग्रीन और ब्लैक रंग में खरीद सकेंगे। उपलब्धता की बात करें तो इस रेडमी मोबाइल फोन की बिक्री 17 अक्टूबर से शोओमी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम के अलावा मी होम स्टोर और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट समेत अन्य रिटेल पार्टनर पर शुरू हो जाएगी. इस फेस्टिव सीजन को और भी खास बनाने के लिए 31 अक्टूबर तक दो जीबी रैम वेरिएंट को 6999 रुपए और तीन जीबी रैम वेरिएंट को 7999 रुपए में बेचा जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News