इंदौर
इंदौर प्रेस क्लब के त्रैवार्षिक चुनाव आज
Sunil paliwal-Anil bagora●सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान पश्चात मतगणना- फिर परिणाम घोषित
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के त्रैवार्षिक चुनाव के आज 8 मार्च 2020 को संपन्न होंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी सर्वश्री जय हार्डिया, सौरभ मिश्रा, संजय जैन और राजेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। मतदान के तत्पश्चात शाम 4.00 बजे से मतगणना शुरू होगी और इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव में प्रेस क्लब के 1188 मतदाता 32 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। आगे आपने पालीवाल वाणी को बताया कि अध्यक्ष, महासचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी (महिल प्रतिनिधि) के लिए भी एक ही पद है और इन पर एक ही वोट करना होगा। वही उपाध्यक्ष के दो पद हैं और इस पर दो वोट डाल सकते हैं। तीन वोट करने पर वोट निरस्त हो जाएगा। इसी प्रकार कार्यकारिणी के लिए 6 पद हैं। इसमें मतदाता को 6 वोट करना है। 6 से ज्यादा वोट करने पर वोट निरस्त माना जाएगा। साथ ही मतदाता को अपने साथ मान्य परिचय पत्र (इंदौर प्रेस क्लब कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मतदाता परिचय-पत्र) में से कोई एक अनिवार्य रूप से लाना होगा। मान्य परिचय-पत्र नहीं होने की स्थिति में कोई भी सदस्य वोट नहीं डाल पाएगा।
● गैर सदस्य अथवा बाहरी एवं अवांछित व्यक्ति किसी के पक्ष या विपक्ष में प्रचार नहीं कर सकेगा
निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि मतदान तथा मतगणना के दौरान इंदौर प्रेस क्लब परिसर में कोई भी गैर सदस्य अथवा बाहरी एवं अवांछित व्यक्ति किसी के पक्ष या विपक्ष में प्रचार नहीं कर सकेगा। उम्मीदवारों, उनके समर्थकों तथा गैर सदस्यों को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर चुनाव प्रचार करने का अधिकार नहीं होगा। मतदान के दौरान मतदान कक्ष में मोबाइल फोन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। केवल निर्वाचन कार्य में संलग्न टीम ही इसका उपयोग मतदान कक्ष में कर सकेगी। आचार संहिता समिति के सदस्य मतदान से लेकर मतगणना तक आचार संहिता के परिपालन पर सतत नजर रखेंगे। आगे बताया कि अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी वर्तमान अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी एवं वर्तमान महासचिव श्री नवनीत शुक्ला में सीधा मुकाबला है। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी श्री दीपक कर्दम, श्री प्रदीप जोशी, श्री संजय लाहोटी, श्री ठाकुर भारती और डॉ. विकास दवे चुनाव लड़ रहे हैं। इसी प्रकार महासचिव पद के लिए दो प्रत्याशी श्री हेमन्त शर्मा एवं कीर्ति राणा के मध्य सीधा मुकाबला है। सचिव पद पर तीन प्रत्याशी श्री अभिषेक मिश्रा, श्री महेन्द्रसिंह सोनगिरा और श्री सोनू यादव चुनाव मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी श्री धर्मेश यशलाहा, श्री कमल कस्तूरी, श्री पंकज शर्मा एवं श्री संजय त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे हैं। कार्यकारिणी (महिला प्रतिनिधि) के रूप में सुश्री नाज पटेल एवं सुश्री प्रियंका पांडे प्रत्याशी हैं। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 14 प्रत्याशी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें श्री अभय तिवारी, श्री अजय पौराणिक, श्री अजीज खान, श्री अंकुर जायसवाल, श्री आकाश धौलपुरे, श्री धीरज दुबे, श्री जगदीश जोशी, सुश्री करिश्मा कोतवाल, श्री लक्ष्मीकांत पंडित, श्री लोकेंद्रसिंह थनवार, श्री प्रवीण बरनाले, श्री राहुल वावीकर, श्री विजय प्रकाश भट्ट, श्री विपिन नीमा चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन में कुल 40 लोगों की टीम लगी है। इसके साथ ही श्री अजय उकास चुनाव समन्वयक हैं और श्री नंदकिशोर शर्मा चुनाव पर्यवेक्षक का कार्य संभालेंगे।
● सौरभ मिश्रा : सहायक निर्वाचन अधिकारी
इंदौर प्रेस क्लब मोबाईल नंबर 9826051577
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...