इंदौर

इंदौर में अभी किसी तरह की छूट नहीं : इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह

Sunil paliwal-Anil bagora
इंदौर में अभी किसी तरह की छूट नहीं : इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह
इंदौर में अभी किसी तरह की छूट नहीं : इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह

इंदौर। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया है और उसके साथ ही ग्रीन, ऑरेंज, रेड के अलावा कंटेनमेंट एरिया के लिए गाइडलाइन जारी की। इंदौर में अभी तक दम तोड़ने वालो की संख्या 74 हो गई है। कल रात तक 1545 कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या पहुंच गई। इंदौर रेड जोन में शामिल है और 30 हॉटस्पॉट प्रशासन घोषित कर चुका है। इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह का कहना है कि इंदौर में अभी किसी तरह की छूट नहीं दी जा रही है। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं को छूट दी गई है वो जारी रहेगी। इंदौर में कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 के मरीज लगातार बढ़ रहे है और रोजाना नए मरीज भी सामने आ रहे हैं। कल भी 32 नए मरीज और मिले। 507 नमूनों की जांच में हालांकि 453 नेगेटिव भी पाए गए। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा है कि कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अभी लगातार कर्फ्यू और लॉकडाउन की सख्ती पूर्ण की तरहा जारी रहेगी और जो 30 हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं वहां तो किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जा रही है। ये वो हॉटस्पॉट हैं जहां पर 810 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें खजराना, मोती तबेला, जूनी इंदौर, टाटपट्टी बाखल, अहिल्या पल्टन, जूना रिहाला, सदर बाजार, आजाद नगर, कड़ाव घाट, चंदन नगर, रानीपुरा, मदीना नगर, सुदामा नगर, छावनी, हाथीपाला, दौलतगंज, तंजीम नगर, राजमोहल्ला, नेहरू नगर, नयापुरा, पल्हर नगर, सिद्धिपुरम, सिकंदराबाद जैसे एरिया शामिल हैं। वहीं केन्द्र सरकार ने भी 17 मई तक इसे बढ़ा दिया। लेकिन ग्रीन, ऑरेंज के अलावा रेड जोन में भी कुछ छूट देने की घोषणा की है, लेकिन इंदौर चूंकि कंटेनमेंट एरिया घोषित है। लिहाजा यहां पर अभी किसी तरह की नई छूट नहीं दी जाएगी। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं को दी जा रही छूट ही जारी रहेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह का कहना है कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत स्थानीय प्रशासन को अधिकार है कि वह गाइडलाइन में दिए गए प्रावधानों अनुकुल या विपरित निर्णय ले सकते हैं। इसके चलते इंदौर में ना तो चार पहिया वाहन, ना दुपहिया वाहन और ना ही 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ निजी दफ्तरों को खोलने या स्टेशनरी, मोबाइल, लैपटॉप की दुकानों या अन्य निर्माण सहित अन्य सेवाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन द्वारा लगातार जहां-जहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे वहां कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जाता रहा। अभी 317 कंटेनमेंट एरिया हैं। इसके अंदर 500 से ज्यादा ईपीक सेंटर हैं, जिनमें 549 हैं। लगभग 74 वार्ड का एरिया इसमें शामिल होता है। सिर्फ 11 वार्ड ही बचते हैं, जिसके चलते अभी प्रशासन इंदौर में किसी तरह की छूट नहीं देगा।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News