इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर की समाजसेविका श्रीमती केसर बाई पुरोहित का निधन
Anil Bagora-Kailash Paliwalइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की समाजसेविका श्रीमती श्रीमती केसरबाई पति श्री आशाराम जी पुरोहित (ग्राम. छोटी मोरवड़) का आज दिनांक 27 दिसंबर 2020 रविवार को निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 27 दिसंबर 2020 को दोपहर 1 : 00 बजे निज निवास एएल. 46 डॉ. बी.पी. गुप्ता के पास सुखलिया-बापट चौराहा इंदौर से प्रस्थान होकर विजयनगर मोक्षधाम जाएगी। आप सर्वश्री भोलीराम पुरोहित, छगनलाल पुरोहित, हीरालाल पुरोहित, गौरीशंकर पुरोहित की पूजनीय माताजी एवं राजू पुरोहित, संजू पुरोहित, भूपेंद्र पुरोहित, प्रवीण पुरोहित, जितेंद्र पुरोहित, राहुल पुरोहित की दादी थी। उक्त जानकारी पालीवाल जय अंबे ग्रुप के श्री अखिलेश जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज जोशी (दरबार) ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- Kailash Paliwal-Pratham Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406