इंदौर

सीहोर वाले पंडित मिश्रा का आज नगर आगमन : आज भव्य शोभायात्रा : पोस्टर फाड़ने को लेकर निगम के खिलाफ गुस्सा फूटा

sunil paliwal-Anil paliwal
सीहोर वाले पंडित मिश्रा का आज नगर आगमन : आज भव्य शोभायात्रा : पोस्टर फाड़ने को लेकर निगम के खिलाफ गुस्सा फूटा
सीहोर वाले पंडित मिश्रा का आज नगर आगमन : आज भव्य शोभायात्रा : पोस्टर फाड़ने को लेकर निगम के खिलाफ गुस्सा फूटा

इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित शिव पुराण कथा में भाग लेने के लिए सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का कल बुधवार को नगर आगमन हो रहा है। इस अवसर पर बनेश्वर कुंड से लेकर आयोजन स्थल तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके पूर्व ही इंदौर नगर निगम पालिक के कर्मचारी द्वारा अचानक पोस्टर निकल कर माहौल गरमा दिया. शिव महापुराण कथा के भोले नाथ के फोटो लगे होडिंग नगर निगम फाड़ फाड़ कर निकाल रही हैं. जनता में जमकर आक्रोश छा गया. नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गुस्सा जाहिर किया.

100 फीट बाई 400 फीट का विशाल डोम : 50 एलइडी स्क्रीन 

विधायक शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन की सारी तैयारी पूरी हो गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले दलाल बाग में पंडित मिश्रा जी के श्री मुख से श्री शिव पुराण कथा का आयोजन 24 से 30 नवंबर 2022 तक किया गया है। इस आयोजन के लिए आयोजन स्थल पर एक तरफ जहां 4 लाख वर्ग फीट का विशाल शामियाना बनाया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ आयोजन स्थल पर 50 एलइडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है। पूरे आयोजन स्थल को भव्य धार्मिक स्थल के रूप में तब्दील कर दिया गया है। इस कथा के लिए 100 फीट बाई 400 फीट का विशाल डोम बनाया गया है। इस आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं की कमान 3000 कार्यकर्ताओं के द्वारा संभाली जाएगी।

विधायक संजय शुक्ला ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी का कल 23 नवंबर 2022 को नगर आगमन हो रहा है । इस दिन दोपहर 3ः00 बजे बाणगंगा के बाणेश्वर कुंड से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में पंडित मिश्रा जी एक रथ में सवार रहेंगे। यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए दलालबाग तक जाएगी। इस शोभायात्रा का मार्ग में 251 मंचो से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। 

आज 21 हजार श्रद्धालु करेंगे सुंदरकांड 

विधायक शुक्ला ने बताया कि शिव पुराण कथा का आयोजन शुरू होने के पूर्व बुधवार 23 नवंबर को शाम को 7ः00 बजे से दलालबाग के आयोजन स्थल पर सुंदरकांड का पाठ रखा गया है। इस पाठ में पंडित प्रदीप मिश्रा जी भी उपस्थित होंगे। इस आयोजन में 21000 लोग एक साथ बैठकर संगीतमय रूप से सुंदरकांड का पाठ करेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News