इंदौर
संयोगितागंज थाना एसआई दुर्गा सूर्यवंशी लॉकडाउन में हुई सख्त : दबंगता से मैदान संभाला
Sunil paliwal-Anil bagora● ब्रेन सर्जरी होने के बाद जाबांज मातृशक्ति ऑन ड्युटी पर हाजिर
इंदौर। अग्रवाल समाज के समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को 0बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने में सबसे ज्यादा कामयाब हो रही है संयोगितागंज थाना एसआई दुर्गा सूर्यवंशी। कोरोना वायरस जैसी महामारी से भी नहीं डरने वाले, हर समय आला अफसरों के आदेशों का पालन करने में माहिर दुर्गा सूर्यवंशी का रिकार्ड देखा जाए तो लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कार्यवाही संयोगितागंज के नाम है, वैसे हर थाने पर काम करने का अपना तरीका होता है, वैसे ही एसआई दुर्गा सूर्यवंशी का संयेगितागंज थाने के मामले में है, थाने में आने वाले व्यक्ति से नम्रता से व्यवहार करना उनका दिनचर्या का काम है, लेकिन कोरोना के चलते उनका रवैया दबंगता के नाम से जाना पहचाना चाहता है। लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को लाकआफ दिखाया जाता है। ओर फिर उनकी खातीदारी की जाती है, समझाया जाता है कि देश का प्रधानमंत्री, प्रदेश का मुख्यमंत्री, शहर के आला अफसर प्रतिदिन समझा रहे है। लेकिन तुम्हें समझ में नहीं आ रहा है। कोई माफी मांगता हुआ नजर आता तो कोई कसम खाकर घर में रहने की बात करता है। सड़कों पर फालतु घूमने वालो को भी बढ़िया सबक सिखाया जा रहा है। इस कारण संयोगितागंज थाने पर नियमों का उल्लंघन करने वालों में कुछ कमी भी आई। सीएसपी पूर्ति तिवारी, थाना प्रभारी के साथ पुरे स्टाफ मुस्तैद से खड़े होकर गलियों में गुजरते हुए रहावासियों को लॉकडाउन का निर्देशानुसार पालन कराया जा रहा है, नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। एसआई दुर्गा सूर्यवंशी की सजगता ओर सक्रियता काम कर गई, लॉक डाउन का जनता को पालन कराने के लिए किये नित्य नए प्रयोग किए जा रहे है। अब रहावासी भी पुरे स्टाफ का ख्याल रखते हुए नियमों का पालना भी कर रहे है। संयोगितागंज थाने की एसआई दुर्गा सूर्यवंशी ने जैसे ही कमान संभाली तो उन्होंने सबसे पहले सीएसपी मैडम ने एसआई दुर्गा सूर्यवंशी का हौंसला बढ़ाया ओर फिर साथ में क्षेत्र का दौरा किया। वहीं संयोगितागंज की हवाएं देखी फिर हवा के अनुसार काम शुरू किया।
● अव्वल रिकार्ड लॉकडाउन के दौरान
संयोगितागंज थाना की एसआई दुर्गा सूर्यवंशी ने कमान संभाली तभी से नियमों के तहत कार्यवाही को अंजाम देना शुरू कर दिया। अभी हाल ही में लॉक डाउन का पूरे शहर में सबसे ज्यादा सख्ती से पालन कही हुआ है तो वह संयोगितागंज क्षेत्र में ही हुआ है। एसआई दुर्गा सूर्यवंशी ने अपने स्टॉफ का पुलिसकर्मी या कोई भी व्यक्ति की किसी भी मामले में संलिप्तता पाई गईं तो उसे बख्शा नहीं जाएगा उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी की चेतावनी देकर बता दिया कि नाम की दुर्गा नहीं बल्कि काम की भी दुर्गा सूर्यवंशी हुं।
● मिल रही है दाद : सीएसपी ने कहा बहुत खूब
संयोगितागंज थाना एसआई दुर्गा सूर्यवंशी खुद ही पैदल निकलकर क्षेत्र का भ्रमण करने लग जाती है। कोई बाहर निकलता हुआ दिखाई दे जाता तो उसे समझाईश देकर पुनः घर में रहने की हिदायत चेतावनी देती हुई नजर आती है। जनता के हितो ंकी रक्षा करने के लिए हर दम तैयार दिखाई देती है। होशियारी ओर मुस्तैदी देकर सीएसपी पुर्ति तिवारी भी एसआई की मुरीद होती हुई दिखाई दी। सभी कर्मचारी भी कड़ी मेहनत करते हुए लॉकडाउन का पालन करने में कोताई नहीं दिखा रहे है। जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। जतना तो कही है कि मैडम होतो दुर्गा सूर्यवंशी....जनता के साथ-साथ सीएसपी की तारीफ करे तो कहना ही पड़ता है कि अच्छे कर्मचारी का काम बोलता है। सराहना भी हो रही है।
● राजनीति में काम करना मंजूर नहीं
एसआई दुर्गा सूर्यवंशी की खास बात यह भी है कि राजनीति के चक्कर में नहीं पढ़ती, संबंध सबसे बेहतर हैं। हां जब कोई नेता राजनीति के तहत दबाब बनाने लगता है तो उसकी खबर लेने में पीछे नहीं रहती। भाजपा-कांग्रेस के नेताओ का भीमा पर रासुका की कार्यवाही नहीं करने के लिए राजनीतिक दबाव भी आया उसके बावजूद एस आई श्री सूर्यवंशी दबंगता के चलते किसी एक कि नहीं चली और भीमा पर आखिरकार रासुका की कार्यवाही की गई। समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया है कि एसआई दुर्गा सुर्यवंशी की दबंगता के चर्चे शहर में महशूर है। एसआई दुर्गा सूर्यवंशी चंदननगर थाने पर भी रही और वही से आई है। खास बात यह है कि आप जब चंदननगर थाने पर थी तब वहां पर भी अपनी दबंग छवि के कारण चर्चा में रही। आपने वहां पर भी बड़े-बड़े अपराधियों ओर भूमाफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा कर कार्यवाही को अंजाम दिया वही अपने स्वभाव के विपरित काम भी करती हुई दिखाई दे जाती है, गंभीर रहकर कोमल मन से काम करना सदैव उनकी अदाद रही, कई जरूरतमंदों को राशन की व्यवस्था बिना संकोच कर रही है। समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल को’ संयोगितागंज थाने की एसआई दुर्गा सूर्यवंशी सरल स्वभाव की है और लॉकडाउन के दौरान सख्त दिखाई दी। एसआई दुर्गा सूर्यवंशी ने श्री अभिषेक अग्रवाल को बताया है कि उनकी लगभग उम्र 55 साल की हैं और उनके बच्चे भी इस वक्त अमेरिका निवास करते है। घर-बहार की सब चिंता छोड़कर नित्य प्रतिदिन अपनी ड्यूटी बखुबी निभा रही हैं। वहां मेरा रात्रि प्रभात गश्त के दौरानं एक्सीडेंट हुआ। बेंन सर्जरी पेरीलिस होने के बाद आज मैं इतना ख़तरनाक ड्युटी कर रहीं हुं आप सबके आशीवाद से ही कर पा रही हुं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!