इंदौर
Paliwal News : श्री वरुण जोशी बने मिस्टर एमपी 2025 के फर्स्ट रनर-अप, परिवार का नाम किया रोशन
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर वासियों के लिए एक बार फिर सुखद खबर लेकर आया. एक ऐसी ही खबर सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े फैशन और मॉडलिंग इवेंट “मिस, मिसेज और मिस्टर एमपी 2025“ में श्री वरुण जोशी (विन्नी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस्टर एमपी 2025 के फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम किया.
यह भव्य आयोजन कल दिनांक 12 जनवरी 2025 रविवार को इंदौर के जार्डिन होटल में संपन्न हुआ. श्री वरुण जोशी, इंदौर सुभाष चौक निवासी श्री दिनेश जोशी के सुपुत्र और दिवंगत श्री लक्ष्मीनारायण जोशी (ग्राम. दड़वल) के पोते हैं. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी और पत्रकार श्री राजेन्द्र पुरोहित (ग्राम. धनवल) के नाती हैं.
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपने टैलेंट और आत्मविश्वास से यह खिताब हासिल किया. उनकी शानदार रैम्प वॉक, व्यक्तित्व, और फैशन सेंस ने जजों को काफी प्रभावित किया. इवेंट में कई नामी-गिरामी हस्तियों और फैशन इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने जज की भूमिका निभाई. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर समाजजनों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी पालीवाल समाज के युवा श्री नैवेद्य पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.