Edited By : sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास एवं कोषमंत्री श्री शिवलाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के ग्राम. टूंकड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नारायण दवे (दवे मेडिकोज-इंदौर) द्वारा समाज को एक मिनी सिलेंडर और चूल्हा भेंट किया गया किया.
प्राय : दरअसल यह देखने में आता है कि समाज में किसी व्यक्ति का देहांत होता हैं, तो अस्थि संचय (तीसरा) पर घाट पर भात सहित अन्य सामग्री का निर्माण किया जाता हैं. प्राय : यह देखने में आता है कि इसके लिए वहां एक अस्थाई व्यवस्था करना होती है और उसमें दिक्कतें भी आती हैं. साथ ही समय भी ज्यादा लगता हैं.
इस भाव को समझते हुए समासजेवी श्री नारायण जी दवे ने यह भेंट समाज को समर्पित की हैं. उनकी इस सार्थक पहल को स्वीकार करते हुए समाजजनों को इसका लाभ लेना चाहिए. इसके लिए पालीवाल समाज की धर्मशाला में व्यवस्था देख रहे श्री मंडलोई जी (मो.9340774377) या धर्मशाला के प्रबंधक श्री राजेश जी जोशी (मो. 9826614900 या 7000259192) से संपर्क कर, मिनी सिलेंडर और चूल्हा प्राप्त किया जा सकता हैं.
Edited By : sunil paliwal-Anil Bagora
Indore City : अग्निबाण के खुलासे के बाद हरकत में आया प्रशासन : इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज की 400 करोड़ की जमीन सरकारी घोषित
मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर : 21 पदों के लिए 39 नामांकन... अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
इंदौर के बाद महू में दूषित पेयजल से दो दर्जन बीमार, 19 बच्चों सहित 25 बीमार, पीलिया-टाइफाइड का कहर... देर रात अस्पताल पहुंचे कलेक्टर
Indore City : पुलिस कमिश्नर इंदौर ने बेहतर पुलिसिंग को लेकर, पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की ली बैठक
Indore City : हंसदास मठ परिसर में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ, 23 को ब्राहमण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार