इंदौर
Paliwal Gaurav : स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय गौरव अवार्ड श्री योगेश पुरोहित को मिला
Pulkit Purohit-Vishal Purohitइंदौर :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के ऊर्जावान, प्रतिभाशाली युवा श्री योगेश बद्रीलाल पुरोहित (shri yogesh badrilal purohit) को मिला स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2023 (swami vivekananda national pride award) कार्यक्रम में आयोजित डा. अजय वक्तरिया (AV योग इंस्टीट्यूट एवम टूडेज हंट) द्वारा 08 अप्रैल 2023 शनिवार, को प्रीतम लाल दुआ सभाग्रह इंदौर (pritam lal-dua auditorium indore) में आयोजित किया गया.
जहा 14 राज्यो से आए योगशिक्षक, योग खिलाड़ी , योग थेरेपिस्ट , योग कोच जो की अपने अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे है, और साथ ही योग से समाज में योगदान दे रहे है. श्री योगेश बद्रीलाल पुरोहित जी ने अपने केंद्र पुरोहित योग थेरेपी (purohit yoga therapy) पर बहुत सारे बच्चों को तैयार किया है. जिनमे से कुछ बच्चे जिला, राज्य और नेशनल स्तरीय पर खेल चुके है और राज्य के लिए मेडल भी ला चुके है, साथ ही हाल में हुए खेलो इंडिया (khelo india) में भी योग में पुरोहित योग थेरेपी के दो बच्चे प्रणीत पाटिल और गौरव परिहार ने मध्यप्रदेश का योग में प्रतिनिधित्व किया था.
यही सब देखते हुए उन्हें सम्मान के तौर पर स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2023 दिया गया. कार्यक्रम में इनकी टीम द्वारा एक ग्रुप प्रस्तुति भी दी गई, जिसने सबका मन मोह लिया. देश के 14 राज्यो से पधारे योग के ख्यात अवार्ड विजेताओं को अवार्ड स्वरूप ट्रॉफी, मेडल, मोमेंटो, सर्टिफिकेट सहित पटका भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ शरद बंबोरिया ने किया.
कार्यक्रम में नर्मदा धाकड़, रमेश मदारिया, गणेश कंकर, पूजा सारण, पल्लवी, अनिल चौधरी सहित पूरी आयोजन समिति की टीम मौजूद रही. श्री योगेश पुरोहित के पिता बद्रीलाल पुरोहित (ग्राम. अरनिया) के रहने वाले हैं. वहीं उनकी माताजी श्रीमती दुर्गा बाई पुरोहित है. उनके बड़े भाई विकास पुरोहित से काफी स्नेह मिलता है. मेरे दादाजी ब्रह्मलीन हीरालाल जी पुरोहित पोस्टमैन थे. मेरी दादीजी ब्रह्मलीन श्रीमती भंवरी बाई पुरोहित की प्रेरणा और नानाजी ब्रह्मलीन बिरदी चंद्र जी जोशी (ग्राम. उथनोल), नानीजी श्रीमती भंवरी बाई जोशी के आशीर्वाद से मुझे इतने बड़े अवार्ड से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ.
श्री योगेश पुरोहित की इस सफलता पर पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल बजरंग मंडल, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, इंदौर मेरी पहचान ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
▪️ Pulkit Purohit-Vishal Purohit...✍️