इंदौर
पालीवाल गौरव : कशिश जोशी ने केमिकल सांईस पेपर प्रजेंटेशन में प्रथम स्थान हासिल किया
Anil Bagoraइंदौर : (अनिल बागोरा)
11 वीं इंटरनेशलन सांईस कांग्रेस दिनांक 8 एवं 9 दिसंबर 2023 को उदयपुर में संपन्न हुई. जिसमें इंदौर की प्रतिभाशाली बेटी कशिश संजय जोशी ने भी भाग लिया था. जिसमें केमिकल सांईस में पेपर प्रजेंटेशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
11 वीं इंटरनेशलन सांईस कांग्रेस में सभी पीएचडी पास एवं प्रोफेसर मौजूद रहे. जिसमें इंदौर से केवल कशिश जोशी ही होल्कर सांईस कालेज इंदौर मध्य प्रदेश की एंडर ग्रेजुएशन की छात्रा थी. 11 वीं इंटरनेशलन सांईस कांग्रेस में सभी अलग-अलग फिल्ड के थे. केवल इंदौर से कशिश जोशी ही का चयन हुआ ओर उन्होंने मां अहिल्याबाई होलकर नगरी इंदौर ही बल्कि पालीवाल समाज का भी नाम रोशन किया और प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता और गुरु जन का भी नाम रोशन किया.
कशिश जोशी एक बहुत ही निडर और ऊर्जावान प्रतिभाशाली बालिका है. उसका कहना है कि जिंदगी में असफलता आती है, तभी सफलता अपने कदम चूमती है. असफलता से कभी हार नहीं माने और निरंतर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे. निश्चित ही एक दिन जीत आपकी होगी. मैंने भी पढ़ाई करते समय काफी र्धर्य रखा और काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान केन्द्रित किया. जिसके बलबूते ही में आज पालीवाल समाज का नाम रोशन कर पाई.
कशिश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेरी सफलता का राज मेरी नानीजी श्रीमती रोड़ी बाई पति मायारामजी दवे (ब्राह्मण टूंकड़ा) का रहा है, जिन्होंने मुझे कभी भी कोई परेशानी नहीं आने दी और दिन रात मेहनत कर मुझे आज इस स्थान पर पहूंचाया. सही मयाने में मेरी नानीजी ही मेरी प्रेरणास्त्रोत हैं. जो हर कदम पर मुझे किसी कमी का अहसास नहीं होने देती.
कशिश जोशी को पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, पालीवाल न्यूज मीडिया समूह सहित विभिन्न संगठनों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की.