इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री किशनलाल पिता भंवरलाल जी दवे (गांव. ब्राह्मण टुकड़ा) का आज दिनांक 21 जून 2019 शुक्रवार को इंदौर में निधन हो गया। जिनकी अंतिम शवयात्रा आज 10.00 बजे, निज स्थान विजय नगर, 78 स्कीम स्लाइस नंबर 32, नंबर 3 इंदौर से रामबाग इंदौर मुक्तिधाम जाएगी।
आप सर्वश्री नंद किशोर दवे (कांकरोली) के बड़े भाई साहब, बालकिशन दवे के साडू जी, राजेन्द्र, विजय दवे के पूजनीय पिता जी एवं वैभव, हर्ष दवे के दादाजी तथा आयुष जोशी के नानाजी थे। उपरोंक्त जानकारी श्री पुरूषोत्तम जोशी ने पालीवाल वाणी को दी। जानकारी के लिए राजेंद्र दवे, विजय दवे मोबाईल नंबर 9575916636. 8319687560 पर संपर्क कर सकते है।
श्री किशनलाल दवे को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान, श्री सांवरिया रामायण मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, पालीवाल सोशल ग्रुप, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, चारभुजा नाथ मित्र मंडल, श्री मेनारिया युवा, चारभुजा भक्त मंड़ल, जय जगदीश सेवा संगठन, युवा ब्रह्म शक्ति इंदौर, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, सांई ज्योति फाउंडेशन इंदौर सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- sunil paliwal..✍
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....