इंदौर

गुमशुदा सुचना : अविनाश जैन लापता

Paliwalwani
गुमशुदा सुचना : अविनाश जैन लापता
गुमशुदा सुचना : अविनाश जैन लापता

इंदौर : मेरा पुत्र व आशीष जैन एवं अनुज जैन का भाई अविनाश जैन दिनांक 22 नवंबर 2021 को सुबह से निज निवास 584, कालानी नगर इंदौर, मध्य प्रदेश से अपनी बाईक हीरो होण्डा  (MP-09 MB 6421) से कहीं चला गया हैं. जो आज दिनांक तक वापस घर नहीं आया हैं. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट एरोड्रम थाना, इंदौर पर लिखवा दी गई हैं. घर से जाते समय चोकडी वाली शर्ट एवं जिंस पहने था, उसकी ऊंचाई अनुमानित 5 फीट 10 इंच है, जिस किसी सज्जन को मिले या दिखे तो हमें सुचित कर सहयोग प्रदान करें आप सभी सोशल मीडिया ग्रुप के साथियों से अनुरोध है कि आपके अपने-अपने ग्रुपों में समाचार का ज्यादा से ज्यादा प्रसार-प्रसार कीजिए ताकि एक पीड़ित परिवार को सुचारू रूप से जानकारी मिल जाएगी और हमारा अविनाश जैन पुन : आ जाएगा. धन्यावार

प्रकाश चंद जी दोशी/ जैन

आशीष जैन

9755033350/7987890174

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News