इंदौर

झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान में प्रतिदिन : इंडिया गेट पर हो रही राष्ट्र आराधना : 21 को समूह गान स्पर्धा

sunil paliwal-Anil paliwal
झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान में प्रतिदिन : इंडिया गेट पर हो रही राष्ट्र आराधना : 21 को समूह गान स्पर्धा
झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान में प्रतिदिन : इंडिया गेट पर हो रही राष्ट्र आराधना : 21 को समूह गान स्पर्धा

इंदौर : 

संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित ‘ झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के तहत रीगल चौराहे पर स्थापित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर प्रतिदिन स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति से प्रेरित रंगारंग प्रस्तुतियों का क्रम जारी है। आज भी विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सुबह यहां पहुंचकर अनाम शहीदों को पुष्पांजलि और भावांजिल समर्पित की। गुरुवार को सुबह 10.30 बजे सरदार पटेल अभिनव अकादमी के स्कूली बच्चे बंगाली चौराहे से यातायात जागरुकता के लिए शांति विहार स्थित स्कूल कार्यालय तक रैली  निकालेंगे।

संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, अरविंद जायसवाल एवं मुकुंद कारिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था के प्रति जन जागरण औऱ आम लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से सरदार पटेल अभिवन अकादमी के बच्चे बंगाली चौराहे से रैली निकालकर यातायात नियमों के पालन का संदेश देंगे। डॉ. मंजू व्यास ने बताया कि चौराहे से यह रैली अकादमी के शांति विहार कालोनी स्थित  कार्यालय तक जाएगी। शहर के अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के लिए इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम होगे।

आज सुबह प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल की बालिकाओं ने स्कूल के बैंड दल के साथ इंडिया गेट पहुंचकर देशभक्ति से प्रेरित प्रस्तुतियां देकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर बनाए रखा। बालिकाओं एवं उनके साथ आए शिक्षकों का स्वागत मोहन अग्रवाल, पवन अग्रवाल एवं अवतारसिंह सैनी  ने किया। सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भी इंडिया गेट पर राष्ट्र की आरधना स्वरूप गीतों और कविताओं की प्रस्तुतियां दीं। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भी भेंट किए गए। गुरुवार 19 जनवरी को भवन्स प्रामिनेंट इंटरनेशनल स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल एवं विद्यासागर स्कूल के बच्चे आएंगे। शनिवार 21 जनवरी को आईएटीवी एज्युकेशनल एकेडमी, 22 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय वि.वि. की बहनें, 23 को एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल, 24 को मातुश्री अहिल्यादेवी पब्लिक स्कूल एवं क्लाथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स हा.से.स्कूल तथा 25 जनवरी को कोलंबिया कान्वेंट स्कूल के बच्चे इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर पहुंचकर पुष्पांजलि एवं भावांजलि समर्पित करेंगे।

21 जनवरी को अंतरविद्यालयीन समूह गान स्पर्धा :  झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत शनिवार 21 जनवरी को शाम  6 बजे जाल सभागृह में अंतरविद्यालयीन समूह गान स्पर्धा के साथ सुरीले चित्रपट गीतों की जुगलबंदी का रंगारंग आयोजन होगा। संस्था के मोहित सेठ, मोहन अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उल्लास को जन-जन तक पहुंचाने और स्कूली बच्चों के मन मन राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह आयोजन होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News