इंदौर

‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ : इंडिया गेट शहीद स्मारक पर विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

Paliwalwani
‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ : इंडिया गेट शहीद स्मारक पर विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ : इंडिया गेट शहीद स्मारक पर विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

इंदौर :

जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप के संयुक्त तत्वधान में प्रेरणा पब्लिक स्कूल राऊ के स्काउट/गाइड ग्रुप द्वारा कल 24 जनवरी 2023 रीगल चौराहे पर बने इंडिया गेट शहीद स्मारक पर 26 जनवरी 2023 के राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय के स्काउट/गाइड द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के

अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, ग्रुप अध्यक्ष श्री अनिल बागोरा, उपाध्यक्ष एवं ग्रुप के प्रेरणा स्त्रोत श्री कैलाश यादव, स्काउटर जतिन भाटी की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ में आयोजन की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रुप लीडर तेजकुमार सिलावट द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करताल ध्वनि के साथ किया गया इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा एवं विद्यालय के स्काउट गाइड ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और विद्यालय के बैंड दल ने आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. 

विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर रीगल चौराहे पर उपस्थित सभी देशवासियों के अंदर देशभक्ति की मिसाल जगा दी एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भारत माता की जय के नारे सभी स्काउट गाइड एवं वहां से निकल रहे सभी नागरिकों ने लगाएं. विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अनामिका मैडम और श्रीमती नीतू मैडम ने भी अपने विचार देशभक्ति के ऊपर व्यक्त किए. विगत कई वर्षों से इंडिया गेट के निर्माणक्त संस्था सेवा सुरभि के सदस्यों द्वारा सभी स्काउट एवं गाइड को प्रमाण पत्र और कलर पेन के पैकेट देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रोवल लीडर सुजल बनोधिया स्काउट निश्चय, गाइड कशिश यादव, प्रगति मिमरोट, शेरा मुबा विशेष रूप से उपस्थित हुए. अंत में आभार ग्रुप की गाइड कैप्टन कुमारी विनीता वर्मा द्वारा माना गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News