इंदौर
indoremeripehchan : इंदौर के होटल में अनोखा हनिट्रैप आया सामने : छेड़खानी व बलात्कार का आरोप लगाकर युवक से मांगे लाखों रुपए
indoremeripehchan.in
इंदौर.
इंदौरके हरे कृष्ण विहार कॉलोनी निपनिया में स्थित Hotal Moon day light में हनी ट्रैप का अनोखा मामला सामने आया. जहां इशू निगम नामक युवक होटल के रूम न G 3 में कई दिनों से रुका हुआ हैं, जहां उसका दोस्त गणेश पाटिल 14 मई 2025 को दोपहर 4.00 बजे होटल में मिलने गया था.
रात को 11:30 बजे होटल का मैनेजर संदीप पटेल व लक्की, शुभम, अंकित, एक लड़की पायल रूम में आई और गणेश के साथ मारपीट करने लगे, ये लोग गणेश को बोले कि बोल तूने हमारे यहां की लड़की को छेड़ा है और गणेश के साथ सभी ने जमकर मारपीट की और गणेश से बोले 10 लाख रु दे, तब तुझे छोड़ोगे.
नहीं तो तुझे छेड़खानी और बलात्कार के मामले में फसाकर जेल भिजवा देंगे. गणेश ने पैसे देने से मना किया, तो उसको कमरे में बंद कर दिया और हर 2 घंटे में गणेश की पिटाई होटल के कर्मचारी करते रहे. उसके बाद 15 मई 2025 को सुबह मैनेजर संदीप पटेल व उसके साथियों ने एक स्टांप मंगवाकर उसे स्टांप पर गणेश से जबरदस्ती हस्ताक्षर भी करवा वह अपने अनुसार स्टांप में लिखा कि गणेश ने होटल में तोड़फोड़ की थी जिसके एवज में गणेश 1 लाख रु देगा.
गणेश के हाथ में मोबाइल लगते ही गणेश ने अपने मित्रों परिवार जनों को पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने लसूडिया पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद लसूडिया पुलिस शाम 6:30 बजे होटल में पहुंची, तो होटल प्रबंधक व मैनेजर ने कहा कि गणेश तो सुबह ही होटल से चला गया है. जबकि गणेश को उस वक्त होटल में ही एक कमरे में कैद किया हुआ था. पूरी घटना होटल के सीसीटीवी में भी कैद है.
पुलिस के निकलते ही कुछ देर बाद लगभग रात 8:30 बजे होटल स्टाफ द्वारा गणेश को होटल से धमकी देकर छोड़ा गया, बोला गया कि अगर इस घटना की जानकारी कहानी थी या हमारे खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखाई तो उसका अंजाम बुरा होगा, गणेश शशि हॉस्पिटल में एडमिट हैं.