इंदौर
इंदौर अपडेट : बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर दुकानें कुर्क
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर लंबे समय से बिजली बिलों की राशि का भुगतान नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, दक्षिण संभाग कार्यपालन यंत्री श्री डीके तिवारी ने टीमें बनाई और सपना संगीता रोड इंदौर, मध्य प्रदेश पर आठ बकायादारों राजेश शुक्ला, अजय शर्मा, पुष्पा वासुदेव मूंदड़ा, अनिस अहमद खान, राजेश गुप्ता, सत्यपाल पाहवा आदि की दुकानें कुर्क करने की कार्रवाई प्रारंभ की. इन दुकानों पर लगभग दो वर्ष से कुल 5 लाख रूपए की बिल राशि बकाया थी. विद्युत कंपनी के इंजीनियर श्री ऋषिराज सिंह ठाकुर, श्री संजय पाटनकर समेत 6 कर्मचारियों की टीम ने सभी जगह कुर्की की कार्रवाई की. शाम तक दो बकायादारों ने 92 हजार रूपए जमा भी करा दिए. शहर अधीक्षण यंत्री ने पालीवाल वाणी को बताया कि बकायादारों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.