इंदौर
इंदौर पुलिस का बड़ा अभियान : सभी शराब दुकानों, बार और अहातों पर दबिश, कई संधिग्त आए हत्थे
Paliwalwaniइंदौर । इंदौर पुलिस एक बार फिर सिंघम रूप में नजर आ रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूर्वी क्षेत्र के 18 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। एसपी ऑफिस पर बल एकत्र कर एक साथ 18 थाना क्षेत्रों की शराब दुकानों और शराब अहातों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया जिसकी निगरानी खुद वरिष्ठ अधिकारी कर रहे है। पिछले दिनों शराब कारोबारियों में हुए गोलीकांड के बाद शराब दुकान ओर अहाते पुलिस के निशाने पर है। अभियान में कई संधिग्त पुलिस के हत्थे आए है। क्योंकि शहर में होने वाले अपराधों की प्लानिग कही ना कही इन्ही शराब अहातों में बैठकर बनाई जाती है। वही पुलिस पबों और बार मे भी पहुँची जहाँ शराब के स्टॉक की जांच की जा रही है और शराब कहाँ से आती है इसकी भी जांच की जा रही है। खास बात ये की कुछ शराब अहातों में पुलिस ने दबिश मारी तो वहां बीजेपी के झंडे लगे मिले। अब ना तो कोई चुनाव है और ना कोई आयोजन ऐसे में शराब दुकानों में लगे ये झंडे कही न कही इनके संचालकों के बीजेपी समर्थक होंने की ओर इशारा करते है।
खजराना क्षेत्र में तीन बदमाशों को चाकू के साथ पकड़ा
इंदौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे शराब दुकान, अहातों ओर पबो की चेकिंग के दौरान खजराना टीआई दिनेश वर्मा की टीम ने तीन बदमाशों को तीन चाकू के साथ पकड़ा।