इंदौर

Indore News : महंगे शौक और कर्ज ने बनाया दोनों को अपराधी : पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा सनसनीखेज नकबजनी का खुलासा

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : महंगे शौक और कर्ज ने बनाया दोनों को अपराधी : पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा सनसनीखेज नकबजनी का खुलासा
Indore News : महंगे शौक और कर्ज ने बनाया दोनों को अपराधी : पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा सनसनीखेज नकबजनी का खुलासा

वी.आई.पी. परस्पर कॉलोनी में हुई सनसनीखेज नकबजनी का  खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफतार

लगभग 17 लाख रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर, नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त

इंदौर. शहर में चोरी नकबजनी एवं संपत्ति संबधी अपराधो पर प्रभावी कार्यवाही कर घटना का खुलासा करते हुए माल मशरूका जप्त करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए गई।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस उपायुक्त जोन-1 नगरीय इन्दौर श्री विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 नगरीय इन्दौर श्री आलोक शर्मा के द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर श्रीमती रूबीना मिजवानी को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में जोन-1 टीम लगातार कार्यरत है तथा जोन में हो रही सभी नकबजनी की घटनाओं की शीघ्र अतिशीघ्र पतारसी कर रहे हैं।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 20/06/2024 को  वी. आई. पी परस्पर नगर में टी.सी.एस कर्मचारी कुलदीप चौहान पिता नरेन्द्र सिंह चौहान के निवासस्थल पर शाम के करीबन 04.00 बजे, जब वो घर से ताला लगाकर चले गए थे. 06.00 बजे उन्हें सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर से कुछ सामान लेकर भागा है। वे स्वंय पहुंचे और देखा तो घर का मेनगेट का ताला टूटा हुआ था,अन्दर जाकर देखा तो सभी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे, चेक करने पर पाया कि घर के सभी आभूषण एव नगदी अलमारी में नहीं थे।

घटना की सूचना मिलने पर राजेन्द्रनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने, अनुभाग एव जोन की विभिन्न टीमों को इसमें लगाया गया एवं सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। टेक्निकल एनालिसेस किया गया, एफ.एस.एल टीम को बुलाया गया, पुराने सभी नकबजनों की सूची तैयार की गई एव आसूचना तंत्रों को सक्रिय किया गया। रातभर मेहनत करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफतार कर  नकबजनी में गया हुआ 100 प्रतिशत मशरुका आरोपियों से जप्त किया गया।

जप्त मशरूका

  • दो सोने के हार
  • दो सोने की चेन
  • दो जोडी सोने के कान के झाले
  • एक माथे का सोने का टीका
  • एक सोने का मंगलसूत्र
  • दो जोडी सोने की चूड़ियां
  • दो सोने की महिला वाली अंगूठी
  • एक सोने की अंगूठी पुरूष वाली
  • दो जोडी चांदी की मोटी पायजेब
  • दो जोडी चांदी की पतली पायजेब
  • छह जोडी चांदी के बिछिया
  • 22 सिक्के
  • नगदी 20,000 रूपये
  • अपराध में प्रयुक्त मोटरसायकिल
  • कुल सोना करीबन 20 तोला तथा कुल चांदी करीबन आधा किलो कीमती करीबन 17 लाख रूपये

आरोपी का विवरण

1. हरीश बिढारे पिता गणेश बिढारे  नि. दामोदर नगर थाना चंदन नगर इन्दौर

2. राज राठौर पिता मुकेश राठौर नि. सिरपुर धार रोड थाना चंदननगर इन्दौर

गिरफ्तार आरोपी हरीश बिढारे एंव राज राठौर दोनों महंगे शौक रखते है, इस कारण ये कर्ज के बोझ में दब गए थे। कर्जा उतारने के लिए इन्होंने चोरी के अपराध का सहारा लिया। दोनों मिलकर पिछले कई दिनों से सूने घर में चोरी करने की नीयत से अलग-अलग कॉलोनियों में रैकी कर रहे थे। इनके द्वारा तीन बार घरों में चोरी करने का असफल प्रयास किया। कल दिनांक 20/06/2024 को वी.आई.पी परस्पर कॉलोनी में सूने घर में चोरी करने की नीयत से आए और मोटरसायकिल से घूमकर फरियादी कुलदीप के मकान को चिन्हित किया तथा आरोपी हरीश द्वारा फरियादी कुलदीप के घर में घुसकर अलमारी का ताला तोडकर उसमें रखे सोने- चांदी के लाखों के जेवर व नगदी रूपयों को चुरा लिया था।

सराहनीय कार्य : उपरोक्त सनसनीखेज नकबजनी की पतारसी में सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर श्रीमती रूबीना मिजवानी के नेतृत्व में गठित टीम थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर निरी सियाराम सिंह गुर्जर, उनि. विकास शर्मा, उनि. प्रदीप यादव, प्र.आर. मुलायम सिंह, प्र.आर. लवकुश, प्र.आर. राहुल बोर्डिया, आर, गौरव गुर्जर, आर. सुखवेन्द्र सिंह, आर. रामवीर, आर. इन्दर, आर. देशदीपक, आर. गिरधारी एंव सायबर टीम में आर. गोवर्धन, आर. अमित, आर. हेमन्त द्वारा लगातार 22 घंटे मेहनत कर वारदात का खुलासा किया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपरोक्त टीम को पुरष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। साथ ही त्वरित कार्यवाही कर नकबजनी की घटना का खुलासा करने पर फरियादी द्वारा पुलिस टीम को प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News