इंदौर
सांसद श्री सुधीर गुप्ता के प्रयासों से इंदौर जोधपुर, भोपाल जयपुर व इंदौर उदयपुर ट्रेनें पुनः प्रारंभ : जनता को मिलेगी बड़ी राहत
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर । उज्जैन, इंदौर, भोपाल, चित्तौड़, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, जोधपुर से पुनः रेलमार्ग से जुड़ा संसदीय क्षेत्र उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि व रतलाम मंडल रेल सलाहकार समिति के सदस्य श्री राजदीप परवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि कोरोना की वजह से बंद पड़ी रेल सेवाओं की पुनः बहाली हेतु सांसद महोदय निरन्तर प्रयासरत है तथा संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाएं पुनः बहाल होने लगी है।
● जोधपुर इंदौर ट्रेन : उसी क्रम में 29 दिसंबर 2020 से जोधपुर इंदौर ट्रेन 04801 जोधपुर से प्रातः 7.50 पर चलकर अजमेर भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ होते हुए सायं 5.48 पर नीमच, 6.45 पर मंदसौर, 19.43 पर जावरा होते हुए रतलाम फतेहाबाद होकर रात्रि 11 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में 30 दिसंबर से इंदौर जोधपुर ट्रेन 04802 प्रातः 4.30 पर इंदौर से चलकर प्रातः 6.57 पर जावरा, 7.50 पर मंदसौर व 8.45 बजे नीमच होते हुए सायं 7.40 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
● भोपाल जयपुर ट्रेन : 29 दिसंबर 2020 से जयपुर भोपाल ट्रेन 09711 जयपुर से सायं 6.25 पर चलकर अजमेर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ होते हुए देर रात्रि 1.46 पर नीमच, 2.32 पर मंदसौर, 3.24 पर जावरा होते हुए रतलाम उज्जैन होकर अगले दिन प्रातः 11.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी में 30 दिसंबर से भोपाल जयपुर ट्रेन 09712 सायं 4.45 पर भोपाल से चलकर उज्जैन होते हुए रात्रि 11.08 पर जावरा, 11.52 पर मंदसौर व देर रात्रि 1.05 बजे नीमच होते हुए अगले दिन प्रातः 6.45 पर अजमेर व 9.30 पर जयपुर पहुंचेगी।
● इंदौर-उदयपुर ट्रेन : 28 दिसंबर 2020 से इंदौर उदयपुर ट्रेन 09329 इंदौर से सायं 5.40 पर चलकर उज्जैन होते हुए रात्रि 10.24 पर जावरा, 11.28 पर मंदसौर, 12.30 पर नीमच होते हुए चित्तौड़ होकर प्रातः 5 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वापसी में उदयपुर इंदौर ट्रेन 09330 रात्रि 8.35 पर उदयपुर से चलकर रात्रि 11.55 पर नीमच, 12.46 पर मंदसौर व देर रात्रि 01.32 बजे जावरा होते हुए उज्जैन होकर प्रातः 7 बजे इंदौर पहुंचेगी। उक्त ट्रेनों का संचालन पुनः प्रारंभ होने से मंदसौर संसदीय क्षेत्र से रतलाम, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, चित्तौड़, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, जोधपुर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को पुनः रेल सुविधा का लाभ मिल सकेगा। विशेषकर व्यापारियों, विद्यार्थियों, महिलाओं व मरीजों को होने वाली असुविधा से छुटकारा मिलेगा।
● श्री सुधीर गुप्ता भारत की सोलहवीं लोक सभा के सांसद हैं। 2014 के चुनावों में वे मध्य प्रदेश के मंदसौर से निर्वाचित हुए। वे भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406