इंदौर

इंदौर कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सर्वाधिक 682 नए संक्रमित मरीजों ने बनाया एक नया कीर्तिमान

paliwalwani.com
इंदौर कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सर्वाधिक 682 नए संक्रमित मरीजों ने बनाया एक नया कीर्तिमान
इंदौर कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सर्वाधिक 682 नए संक्रमित मरीजों ने बनाया एक नया कीर्तिमान

इंदौर । मार्च माह में कोरोना संक्रमित मरीजों ने जहां कोरोना काल का सर्वाधिक मरीजों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. 1 अप्रैल 2021 को इंदौर की जनता जानबुझकर अपनी जान जोखिम में डाल रही हैं. वही इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह के द्वारा लगातार की जा रहीं कोरोना से संबंधित अपील का इंदौरवासीयों पर कोई भी असर नहीं हो रहा हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना की दुसरी लहर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह दिन-रात जनता की चिंता कर रहे है लेकिन इंदौरवासी जानबूझकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहें वही शासकीय कर्मचारी भी लापरवाह दिखाई दिए. प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा इंदौर शहर के कई मोहल्लों में देखने को मिल रहा हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरूवार देर रात आई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 682 नए संक्रमित मरीजों ने एक नया कीर्तिमान बनाया, जो बेहद ही चिंता का विषय हैं. देर रात 4246 टेस्ट में से 3558 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 682 पॉजिटिव मिले वही कल राहत वाली खबर भी मिली जिसमें एक भी रिपीट पॉजिटिव केस नहीं आए. वहीं 311 मरीजों स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। अभी भी जिले में 4576 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से ज्यादातर का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा हैं या हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार कल फिर तीन जनों की मौत के साथ अब आंकड़ा 965 तक पहुंच गया है। संक्रमण दर 16 प्रतिशत रही। शहर में एक सप्ताह से संक्रमण दर 14 से 16 प्रतिशत के बीच बनी हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुवार को अस्पताल से स्वस्थ होकर 311 मरीज डिस्चार्ज हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्थास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर म.प्र. डॉ. बी. एस. सैत्या ने 1 अप्रैल 2021 को कोरोना बुलेटिन जारी किया। नोट : सुविधानुसार चार्ट देखे : (फोटो फाईल)

इंदौर कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सर्वाधिक 682 नए संक्रमित मरीजों ने बनाया एक नया कीर्तिमान 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News