इंदौर
इंदौर कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में किया जल सत्याग्रह : मोदी सरकार के पुतले जलाने की दी चेतावनी
Anil Bagora-Auysh Paliwalइंदौर । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव श्री विवेक खण्डेलवाल, श्री देवेंद्र सिंह यादव, श्री गिरीश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि देश के लाखों किसान दिल्ली बॉर्डर पर भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ 27 दिन से धरने पर बैठे है, मगर मोदी सरकार किसानों के वाजिब मांग सुनने के बाजए उन्हें, आतंकवादी, माओवादी बताने में लगी है। उनके मंत्री और स्वयं प्रधानमंत्री किसानों की समस्या हल करने के अपेक्षा किसान बिल को सही बताने के लिए देश भर में रैली कर रहे हैं, लेकिन जरा सी फुरस्त नहीं है कि किसानों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी बात सुन ली जाए....इधर-उधर की बातें कर रहे है मगर ठिठूरती हुई ठंड में उनकी बात नहीं सुन रहे है तो कम-कम से धरना स्थल पर सारी सुविधा मुहैया कराई जाए। वहाँ पर मोदी सरकार की हठधर्मिता के कारण 22 किसानों की मौत धरना स्थल पर हो गई हैं, उन्हेंं श्रद्वाजंलि अर्पित करने तक का भी समय नहीं मिला । किसान सिर्फ एमएसपी को काननू बनाने की मांग कर कर रहा है। मगर मोदी सरकार अडानी अंबनी के बनाये गए कृर्षि कानून को बदल नही पा रही है। इसी के विरोध मे आज देवी माँ अहिल्या की नगरी राजबाड़ा पर स्थापित प्रतिमा उद्यान में बने कुंड में 2 घण्टे तक सांकेतिक जल सत्याग्रह किया और किसानों के समर्थन में नारे लगये ओर चेतावनी दी कि अगर जल्द ही किसानों के मांग नही मानी जायेगी तो जगह-जगह मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil Bagora-Auysh Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406