इंदौर
इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने पालीवाल समाज के युवा, निगम कर्मचारी श्री जगदीश दवे को किया सम्मानित
paliwalwani
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा श्री सचिन व्यास एवं श्री नरेन्द्र बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान बी.एल.ओ. के रूप में पदस्थ किये गये. श्री जगदीश दवे द्वारा निर्वाचन विधानसभा 204/1 जयहिन्द नगर बूथ क्रमांक 2 के दौरान आवंटित क्षेत्र में मतदाताओं को घर-घर पहुंचकर अपने अमुल्य वोट के लिए प्रेरित करते हुए सर्वाधिक मतदाताओं से मतदान कराया गया,जो इंदौर शहर में समस्त विधानस भाओं में 83.33 प्रतिशत सर्वाधिक था.
इसको दृष्टिगत रखते हुए माननीय इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा पालीवाल समाज के श्री जगदीश दवे को सम्मानीत करते हुए सम्मान पत्र एवं 5000 राशि रूपये प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर श्री जगदीश दवे को पालीवाल वाणी मीडिया परिवार, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कोषमंत्री शिवलाल पालीवाल, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, उत्सव मंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, मुकेश व्यास, ओम जोशी, रमेश दवे, पूर्व अध्यक्ष श्याम दवे एवं सुरेश भोलाराम जी दवे, मुकेश उपाध्याय, संतोष जोशी (संटू), सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित, कैलाश दवे, विनोद जोशी, महेश जोशी, पुष्पेन्द्र पालीवाल, कैलाश पालीवाल, भूरी पुरोहित, शेखर बागोरा-पत्रकार, अखिलेश जोशी, ओम दवे आदि ने बधाई दी.