इंदौर
उर्स एवं हुसैनी लंगर का शुभारंभ : आज सुबह झंडा पेश करने के बाद 11 बजे से शुरु होगा लंगर
Paliwalwaniइंदौर : हिन्दू- मुस्लिम एकता का प्रतीक हुसैनी उर्स इस बार महू में सात रास्ता, काली माता मंदिर के पीछे हजरत गुलाब शाह पठान दरगाह पर मनाया जा रहा है। हाजी सैयद अमजद अली बाबा एवं संयोजक संतोष स्वामी ने बताया कि यह जश्न-ए-उर्स हजरत सैयद मीराअली दातार, हजरत ताजुद्दीन बाबा, हजरत दादी अम्मा, हजरत मामू जान, हजरत रास्ती अम्मी, हजरत सैयद मकदूम शाह अली कलंदर के छल्ले मुबारक पर हुसैनी लंगर के साथ आयोजित किया गया है।
उर्स का यह 33वां वर्ष है। उर्स की शुरुआत आज सायं हजरत गुलाब शाह पठान की दरगाह पर चादर पेश करने के साथ हुई। आज ही रात को महफिल-ए-शमा कव्वाली का प्रोग्राम भी हुआ जिसमें धार के प्रसिद्ध कव्वाल सलाम साबरी एवं उनकी टीम ने अपनी कव्वालियां और कलाम पेश किए । कल रविवार 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे झंडा (आलम) पेश किया जाएगा।
इतवार को ही सुबह 11 बजे से हुसैनी लंगर तकसीम किया जाएगा। उर्स कमेटी में अभिभाषक रामराज वर्मा, जे.डी. तिवारी, पप्पू खान, मुकेश जोशी, विधायक प्रतिनिधि हेमंत सोलंकी, उमेश पंचोली सहित दोनों समुदायों के प्रमुख बंधु मनोनीत किए गए हैं। उर्स में इंदौर, धार, बेटमा, पीथमपुर, रतलाम एवं आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।