इंदौर
हिंदू सम्मेलन की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण बैठक संपन्न : भव्य, ऐतिहासिक एवं सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा
paliwalwani
इंदौर. रविदास नगर इंदौर स्थित श्रीराम शाखा की 7 बस्तियों के प्रमुख एवं गणमान्य नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी हिंदू सम्मेलन को भव्य, ऐतिहासिक एवं सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक में सम्मेलन से संबंधित सभी विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए विभिन्न समितियों का गठन किया गया. साथ ही टोली बनाकर प्रतिदिन घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरित करने का निर्णय लिया गया, ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित हो सके.
यह सम्मेलन हिंदू समाज के गौरव एवं एकता का प्रतीक बने. इस संकल्प के साथ कार्यक्रम को और अधिक विशाल स्वरूप देने हेतु सहयोग राशि पर भी सकारात्मक चर्चा की गई. सभी उपस्थितजनों ने इस पावन कार्य को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग का आश्वासन दिया.
- बैठक में मुख्य रूप से श्री बालकिशन जी करोसिया, श्री हेमराज जारवाल, श्री प्रेम जी पवार, श्री विक्की पहलवान, श्री मुकेश जी खटवा, श्री विवेक करोसिया, श्री आदेश पथरोड, श्री पवन जी जारवाल, श्री बंटीजी सालवी, श्री महेश पथरोड, श्री राजेश मालवीय, श्री लकी देवलिया, श्री गोलू जी सोलंकी, श्री गोकुल जी करोड़, श्री राजेश जी नामदेव, श्री गोवर्धन जी पचोरिया, श्री बंटी जी डागर, अजय जी चौहान श्री दीपक जी, श्री बबलू चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.





