Friday, 11 July 2025

इंदौर

गीता भवन : सात दिवसीय 64 वां अखिल भारतीय गीता जयंती महोत्सव 12 से प्रारंभ होगा

सुरेश दवे, सचिन व्यास
गीता भवन : सात दिवसीय 64 वां अखिल भारतीय गीता जयंती महोत्सव 12 से प्रारंभ होगा
गीता भवन : सात दिवसीय 64 वां अखिल भारतीय गीता जयंती महोत्सव 12 से प्रारंभ होगा

इंदौर : मालवा अंचल के प्रमुख आस्था केन्द्र गीता भवन इंदौर, मध्य प्रदेश पर 64 वें अखिल भारतीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ 12 दिसंबर 2021 को दोपहर 1 : 30 बजे वैदिक मंगलाचरण एवं शंख ध्वनि के बीच दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा. जगदगुरु शंकराचार्य, पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरु स्वामी रामदयाल महाराज की अध्यक्षता में राम जन्मभूमि न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष आचार्य गोविंददेव गिरि महाराज इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. सात दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का मुख्य महापर्व 14 दिसंबर 2021 को सुबह 8 : 00 से 10 : 00 बजे तक भागवत गीता के सामूहिक पाठ के साथ मोक्षदा एकादशी को मनाया जाएगा. गीता जयंती के साथ ही सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ भी दिनांक 12 से 18 दिसंबर 2021 तक आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में होगा. गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, मंत्री राम ऐरन एवं सत्संग समिति के संयोजक रामविलास राठी, गीता भवन ट्रस्ट मंडल के टीकमचंद गर्ग, प्रेमचंद गोयल, मनोहर बाहेती एवं दिनेश मित्तल ने संयुक्त रूप से पालीवाल वाणी को बताया कि 64 वें गीता जयंती महोत्सव में देश के प्रख्यात संत-विद्वानों के आगमन का क्रम 11 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगा. जगदगुरु शंकराचार्य, स्वामी निश्चलानंद सरस्वती दिनांक 13 या 14 दिसंबर को गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे जगदगुरु स्वामी रामदयाल महाराज दिनांक 12 से 18 दिसंबर तक आचार्य गोविंददेव गिरि महाराज दिनांक 12 दिसंबर 2021 को शुभारंभ समारोह में, जगदगुरु वल्लभाचार्य गोस्वामी वल्लभराय महाराज (सूरत) दिनांक 16 दिसंबर 2021 को अयोध्या अशर्फी भवन से जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज दिनांक 13 या 14 दिसंबर 2021 को, अहमदाबाद से स्वामी विशोकानंद भारती दिनांक 17 या 18 दिसंबर 2021 को भीलवाड़ा से महामंडलेश्वर स्वामी जगदीशपुरी महाराज दिनांक 13 या 14 दिसंबर 2021को सनातन आर्श विद्या प्रतिष्ठान के महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती दिनांक 14 से 18 दिसंबर 2021 तक जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजयशंकर मेहता दिनांक 16 दिसंबर 2021 को गोधरा की साध्वी परमानंदा सरस्वती दिनांक 12 से 18 दिसंबर 2021 तक हरिद्वार से स्वामी स्वामी सर्वेश चैतन्य दिनांक 13 से 18 दिसंबर 2021 तक उज्जैन से स्वामी असंगानंद महाराज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को हरिद्वार से स्वामी गोपालानंद दिनांक 12 से 18 दिसंबर 2021 तक एवं स्वामी विवेकानंद दिनांक 13 से 18 दिसंबर दिनांक तक गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे. गोवर्धन नाथ मंदिर इंदौर के गोस्वामी वाग्धीश बाबा दिनांक 15 दिसंबर 2021 को गोस्वामी दिव्येश कुमार दिनांक 14 दिसंबर दिनांक को रामकृष्ण आश्रम इंदौर के स्वामी निर्विकारानंद महाराज दिनांक 12 दिसंबर 2021 को, चिन्मय मिशन के स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती दिनांक 13 दिसंबर 2021 को, वैदांत आश्रम इंदौर के स्वामी आत्मानंद महाराज दिनांक 17 दिसंबर 2021 को अखंडधाम इंदौर के डॉ. स्वामी चेतनस्वरूप एवं संत मंडली दिनांक 12 दिसंबर 2021 को उज्जैन के स्वामी वीतरागानंद महाराज दिनांक 12 से 16 दिसंबर 2021 तक डाकोर के स्वामी देवकीनंददास महाराज दिनांक 11 से 18 दिसंबर 2021 तक इस महोत्सव में सान्निध्य प्रदान करेंगे. इस बार मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रवचन का समय दोपहर 1.30 से सायं 6.30 बजे तक ही रखा गया है. हर वर्ष दो सत्रों में, सुबह : शाम होने वाले सत्संग सत्र के समय को इस बार एक समय में ही रखा गया है. बाहर से आने वाले संतों के लिए भंडारे की व्यवस्था शनि उपासक मंडल के श्री प्रदीप अग्रवाल के सहयोग से की गई हैं. न्यासी मंडल के सोमनाथ कोहली, महेशचंद्र शास्त्री एवं हरीश जाजू ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए सत्संग स्थल पर समुचित बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा एवं कोरोनो प्रोटोकाल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं. भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे मास्क, सोशल डिस्टेंस एवं सेनिटाइजर सहित सभी नियमों का अनिवार्यत : पालन करते हुए गीता जयंती महोत्सव का पुण्य लाभ उठाएं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क : सुरेश दवे, सचिन व्यास...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News