इंदौर

इंदौर से प्रयागराज-जोधपुर एवं सूरत के लिए सीधी उड़ान

Paliwalwani
इंदौर से प्रयागराज-जोधपुर एवं सूरत के लिए सीधी उड़ान
इंदौर से प्रयागराज-जोधपुर एवं सूरत के लिए सीधी उड़ान

इंदौर. शहर को मिली 3 नए उड़ानों की सौगात. 31 अक्टूबर 2021 से इंडिगो एयरलाइन्स की इंदौर से प्रयागराज, जोधपुर एवं सूरत के लिए सीधी उड़ान होगी शुरू. इंदौर के हवाई यात्रियों को दीवाली से पहले ही दीवाली का तोहफा मिल गया है. इंदौर से 31 अक्टूबर 2021 से तीन प्रदेशों के तीन नए शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होगी. इनमें प्रयागराज, जोधपुर और सूरत शामिल है. 

ये होगा शेड्यूल : 

  •  प्रयागराज उड़ान दोपहर 12 : 10 बजे इंदौर से रवाना होकर 2.15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वहां से 2 : 45 बजे रवाना होकर शाम 4 : 35 बजे वापस इंदौर आएगी.
  • जोधपुर उड़ान दोपहर 3 : 05 बजे इंदौर से रवाना होकर 4 : 30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. वहां से 5 : 00बजे रवाना होकर शाम 6 : 40 बजे इंदौर आएगी.
  • सूरत उड़ान शाम 7 : 00 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 8 : 25 बजे सूरत पहुंचेगी. वहां से रात 8 : 55 बजे रवाना होकर रात 10 : 00 बजे इंदौर आएगी.

इंदौर से प्रयागराज तक की फ़्लाइट खोज रहे हैं : यहां वह सब है जो आपको जानना आवश्यक है! सुविधा के लिए और समय बचाने के लिए, अपने गंतव्य के निकटतम हवाई अड्डे को चुनें. प्रयागराज के लिए निकटतम हवाई अड्डा प्रयागराज है और इसके लिए IATA कोड IXD है.

वर्तमान में 2 एयरलाइनें दो गंतव्यों के बीच उड़ानें संचालित कर रही हैं और लगभग 4 उड़ानें इंदौर से प्रयागराज तक हर सप्ताह उड़ान भरती हैं. इंदौर से प्रयागराज उड़ानों के लिए न्यूनतम हवाई किराया 4561 होगा, जो मार्ग, बुकिंग समय और उपलब्धता के आधार पर 9084 तक जा सकता है. यह अनुशंसा की जाती है कि आप इंदौर  प्रयागराज राउंड-ट्रिप बुक करें, क्योंकि यह हमेशा अधिक किफायती साबित होता है. इंदौर से प्रयागराज तक की पहली फ़्लाइट में सवार होने के लिए, इंडिगो चुनें, जो 05 :.40 पर प्रस्थान करती है, इस रूट की अंतिम फ़्लाइट एयर इंडिया है, जो 17:.05 (prayagraj,jodhpur,surat-indore. m.p.)

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News