इंदौर
इंदौर में कोरोना विस्फोट : संक्रमित मरीजों ने लगाया शतक, प्रशासन के लिए चिंता का विषय
Paliwalwaniइंदौर : मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज गति से बढ़ रही है. प्रदेश के इंदौर शहर में चौंकाने वाले संक्रमित मरीजों ने शासन/प्रशासन को चिंता में डाल दिया हैं. इंदौर में एक दिन में 110 से ज्यादा मरीज मिलने का आंकड़ा पार हो चुका है. बीते 7 महीने बाद ये आंकड़ा 100 के पार हुआ है. सबसे ज्यादा मरीज इंदौर और भोपाल में मिल रहे हैं. इंदौर में एक दिन में 110 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 10 रिपीट संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल 16 जून 2021 को प्रदेश में 110 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. उसके बाद यकायक लगातार संक्रमित मरीजों ने सभी को संकट में डाल दिया.
गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि, अगर पिछली बार कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या से तुलना करें तो उस वक्त डेल्टा वैरीअंट ने भी ऐसे ही रफ्तार पकड़ी थी. पिछली बार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में रोज औसतन 1000 मरीज मिल रहे थे. इनकी संख्या जनवरी में घटना शुरू हुई लेकिन फरवरी के बाद आंकड़ा बेकाबू होने लगा था. लेकिन इस बार दिसंबर के आखरी सप्ताह में मरीजों की संख्या में अचानक वृद्वि गई, जो हम सबके लिए चिंताजनक स्थिति हैं, मास्क नहीं पहना और दो गज की दुरी नहीं रखी तो पिछले साल जैसे हालत एक बार फिर दिखाई देगें.
प्रशासन ने दिए सख्ती के निर्देश : शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्ती करने का निर्णय लिया गया है. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को 200 रुपये जुर्माना देना होगा. वहीं सार्वजनिक जगहों पर लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य किया गया है. वहीं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.