इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती कीर्ति जोशी का आकस्मिक निधन, अस्थि संचय 14 को
Prabha Joshi-Sunita Paliwalइंदौर । श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी (साकरोदा) के समाजसेवक श्री भगवतीलाल ब्रह्मलीन तुलसीराम जी जोशी की पुत्रवधू एवं श्री मनोज जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती कीर्ति जोशी (टीना) का आज दिनांक 13 अप्रैल 2021 मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया. आप हेत्विक जोशी की पूज्य माताजी थी. जिनका अंतिम दाह संस्कार संपन्न हुआ. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री ललित पुरोहित (भाणा), श्री मनोज जोशी (दरबार) ने पालीवाल वाणी को दी.
● अस्थि संचय का कार्यक्रम कल दिनांक 14 अप्रैल 2021, बुधवार को निज निवास 65 अजयबाग कॉलोनी, मूसाखेड़ी इंदौर से सुबह 7 : 30 बजे एवं सुबह 8 : 00 बजे जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
● नोट : शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल बजरंग मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, संस्था दवे परिवार, राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Prabha Joshi-Sunita Paliwal...✍️