इंदौर। कर्मचारी कामगार संघ के अध्यक्ष श्री महेश गोहर ने पालीवाल वाणी को चर्चा कि दौरान बताया कि ब्रह्मलीन चौधरी गोपीलालकृष्ण गोहर की पूण्यतिथि पर कर्मचारी कार्यालय पर श्रद्वांजिल का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकडों की संख्या में कर्मचारी साथीगणों के साथ परिजनों ने भी चरणों में पुष्पांजिल अर्पित कर आत्मीयता श्रद्वांजलि देकर उनके सद्कार्य को याद किया।
आपको याद करते हुए बताया कि आपने कैसे कर्मचारी के हित में अपने कठिन संघर्ष करते हुए उनके हक में कई लड़ाई लड़ी। आपका जन्म 1 मार्च 1913 को भीण्ड जिला मध्यप्रदेश में हुआ। अपने अंतिम सांसे 15 अगस्त 2013 में ली। आपने अपने जीवन काल के एक सौ पांच माह चौदहा दिन काफी हंसते-खेलते, सुख ओर दुख के साथ बिताकर हमेशा के लिए हम सब से दुर स्वर्णलोक की ओर प्रस्थान कर गए...आपको आज भी लोग बाबू जी कह कर याद करते हुए लोगों की आंखों में से आंसू निकल आते है। आपको हमेशा दलितों के हमदर्द ओर मसीहा के रूप में याद किए जायेगे। इस मौके पर सर्वश्री श्याम अजय पाल, संतोष बाई गौसर, सुरक्ष्णा फतरोड़, अर्चना खरे, प्रमोद डागर, नितेश टांक, रामनिवास पंवार, निकेता गोहर, जितेन्द्र पाठक आदि मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal...✍
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...