इंदौर

गाँधी भवन में शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का जन्मदिन मनाया

Paliwalwani
गाँधी भवन में शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का जन्मदिन मनाया
गाँधी भवन में शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का जन्मदिन मनाया

इंदौर : इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ काँग्रेस कार्यालय गाँधी भवन के ऊपर सभागृह में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर हजारों कांग्रेस जनो ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया. इस अवसर पर कांग्रेस जनो में भारी उत्साह था. अनेक समाज के लोगो ने भी बाकलीवाल जी के अवसर पर उन्हें बधाइयां दी. जैन समाज, सिख समाज, बोहरा समाज, वाल्मीकि समाज, ब्राह्मण समाज, यादव समाज, मुस्लिम समाज, सेन समाज आदि ने गांधी भवन आकर जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर तिरंगा पगड़ी, मालवी पगड़ी, दुपट्टा, फूल माला, पुष्प गुच्छ, शाल, श्रीफल एवं तलवार एवं गदा भेंट की. पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था भँवर शर्मा, शैलेश गर्ग, संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम, जैनेश झांझरी, शेलु सेन, पुखराज राठौर, वीरू झांझोट, धर्मेन्द्र गेंदर, दीपक भाऊ, जीतु शिन्देल, कमलेश पाठक, सुधीर काका लोट एवं जौहर मानपुरवाला आदि ने संभाल रखी थी.

गाँधी भवन में शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का जन्मदिन मनाया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News