इंदौर
इंदौर कोरोना कहर के 53 दिन पूर्ण : इस दौरान 101 की मौंत हुई : देश भर में 14 दिन ओर बड़े
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwalइंदौर । सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 95 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। कल दिनांक 17 मई 2020 को कुल 1511 सैंपल जांच के लिए भेजी गई। जिनमें से 1400 नेगेटिव रिपोर्ट आई साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 2470 से वृद्वि होकर 2565 हो गई है। वही कल एक मरीज़ ने दम तोड़ा है, जिससे कल दिनांक तक कुल 101 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। कल ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 1345 हो गई है। कल एक भी मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है। साथ ही कल 57 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। अभी तक संस्थागत क्वारेटाइन से डिस्चार्ज किए गए कुल व्यक्तियों की संख्या 2362 हो गई वही कल दिनांक 17 मई तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 24338 हो गई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!