इंदौर
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजा बरार आज इंदौर में
rajesh joshi
इंदौर। श्री दीपक जोशी (पिंटु), अमन बजाज सहित एवं इंदौर लोकसभा युवा कांग्रेस ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रिय साथी, आज दि.12 अगस्त 2016 को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजा बरार जी इंदौर आ रहे है। एयरपोर्ट से राजाजी उज्जैन में युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में जायेंगे। इंदौर युवा कांग्रेस द्वारा उनका भव्य स्वागत सत्कार कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे स्थान- इंदौर एयरपोर्ट इंदौर पर आयोजित किया गया है। समस्त कांग्रेस साथी सादर आप साथियों सहित आमंत्रित है। समय तिथि:- दिनांक-12 अगस्त, समय-सुबह 10.30 बजे स्थान- इंदौर एयरपोर्ट इंदौर ?निवेदक:- दीपक जोशी (पिंटु), अमन बजाज एवं समस्त इंदौर लोकसभा युवा कांग्रेस