इंदौर

इंदौर नगर पालिक निगम कर्मचारी सहकारी साख सदस्यता से श्री उमाकांत काले को निष्कासित

Arvind dave
इंदौर नगर पालिक निगम कर्मचारी सहकारी साख सदस्यता से श्री उमाकांत काले को निष्कासित
इंदौर नगर पालिक निगम कर्मचारी सहकारी साख सदस्यता से श्री उमाकांत काले को निष्कासित

इंदौर। इंदौर नगर पालिक निगम कर्मचारी सहकारी साख संस्था  अध्यक्ष रामलाल यादव ने पालीवाल वाणी संवाददता को बताया कि की इंदौर नगर पालिक निगम कर्मचारी सहकारी साख सदस्यता से श्री उमाकांत काले को निष्कासित कर दिया है। श्री यादव ने कहा कि श्री काले पर संस्था के निर्णय के खिलाफ शिकायत को लेकर यह कार्रवाई की गई है, जबकि इस निर्णय में काले ने भी हस्ताक्षर किए थे। संस्था अध्यक्ष श्री रामलाल यादव ने 15 दिन पहले श्री काले को नोटिस भी दिया था। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर संचालक मंडल ने श्री काले को निष्कासित करने का फैसला लिया। इसके साथ श्री काले की संस्था में जमा अंशपूंजी और अन्य राशि चेक द्वारा उनके पते पर भेज दी गई है। सूत्रों ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री काले पर नगर निगम के कई कमचारी गंभीर आरोप भी लगा चुके है। लेकिन आला अधिकारियों की मेहरबानी से श्री काले पर लगाए गए आरोप पर लीपापोती कर इतिश्री कर दी जाती है। श्री काले के विरूद्व के विरूद्व श्री यादव निगम कमिश्नर श्री मनीषसिंह से अन्य जांच की मांग करते हुए निगम से भी बाहर करने की शिकायत करेगें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News