इंदौर
पालीवालवाणी न्यूज़ अपडेट
Paliwalwani Editor13 से श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव
जोधपुर (राज.)। श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, भागवत कथा रसिक, प्रखर वक्ता, गौ-सेवा प्रेरक, प्रभुप्रेमी नोखा निवासी श्री कन्हैयालाल पालीवाल की मधुर वाणी से ज्ञानामृतपान 13 से 20 नवम्बर तक बज्रधाम सरस्वती सिनीयर उ.मा. विद्यालय, चांमू जोधपुर में राजस्थान पर आयोजित होगी। कथा आयोजक श्री जसराज खींवराज ने यह जानकारी दी।
15 को अन्नकुट महोत्सव का आयोजन
इंदौर। पीएस 44 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में भव्य अन्नकुट महोत्सव का आयोजन पालीवाल धर्मशाला श्री चारभुजानाथ मंदिर 42, जूना तुकोगंज इंदौर पर आयोजित होगा।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया
इंदौर। 1 नवंम्बर 1956 को जन्मा मध्यप्रदेश आज 60 वर्ष पूर्ण करने पर मध्यपदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं पालीवाल वाणी के संपादक श्री सुनील पालीवाल ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी।
विशाल भंडारा आयोजित
इंदौर। मातेश्वरी मित्र मंडल गोविन्द नगर खारचा कमेटी हॉल के आगे वार्ड 18 में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल भण्डारा एवं महाप्रसादी का आयोजन संपन्न हुआ।
श्री परशुरामजी प्रभु का धारावाहिक
उदयपुर(राज.)। ब्राह्मण युनिटी के लेखक श्री सुशील भाई की ऊंची छलाग लगाते हूुए श्री परशुरामजी प्रभु का धारावाहिक सिरियल अतिशीघ्र बना रहे है।
शिक्षक 23 को जयपुर जाएंगे
राजसमंद (राज.)। राजस्थानशिक्षक संघ (राष्ट्रीय) से जुड़े शिक्षक 23 नवंबर को जयपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे। जिलाध्यक्ष श्री नारायणसिंह चुंडावत ने बताया कि सयम्मेलन जयपुर में सूरज मैदान आदर्श विद्या मंदिर राजापार्क में होगा।
एजेंसी मुखिया के नाम पर अवैध वसूली !
राजसमंद (राज.)। मुखिया का नाम लिखकर 30 रुपए ही लेने हैं, किरायेदारों से भी वसूली राजसमंद. नगरपरिषद क्षेत्र में घरों के बाहर लोहे की नंबर प्लेट लगाकर मुखिया का नाम लिखवाने के नाम से कार्यकारी एजेंसी नगरवासियों से अधिक रुपए की वसूली अवैध रूप से रही है। कंपनी के कर्मचारी किरायेदारों से भी रुपए वसूल रहे हैं। शिकायत पर परिषद ने काम रुकवा दिया है।
कॉलेज में फेस पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न
राजसमंद (राज.)। भूपाल नोबल्स कन्या कॉलेज में फेस पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। निर्णायक डॉ. गरिमा बाबेल, विनिता पालीवाल, आदित्य मोहन वर्मा थे। इस अवसर पर सर्वश्री डॉ. अपर्णा शर्मा, संगीता मालपानी, कमलेश पालीवाल, खातून, शिवचरण सिंह राणावत, विनयदीप सिंह चूंडावत आदि मौजूद थे।
ई-मित्र केंद्र पर एलईडी रियायती दर पर एलईडी
नाथद्वारा (राज.)। रियायती दर पर एलईडी वितरण नगर के सुखाडिया नगर स्थित ई-मित्र सेवा केन्द्र पर शुरू की गई। संचालिका अनुराधा दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि 100 रुपए प्रति एलईडी की दर से प्रत्येक उपभोक्ता को अधिकतम 10 एलईडी दी जा रही है।