इंदौर

पालीवाल समाज गणगौर माता की शोभायात्रा 20 मार्च को

Kailash Paliwal
पालीवाल समाज गणगौर माता की शोभायात्रा 20 मार्च को
पालीवाल समाज गणगौर माता की शोभायात्रा 20 मार्च को

इंदौर। पालीवाल नवयुवक मंड़ल सचिव, शिवाजी मंड़ल भा.ज.पा. मंत्री श्री रोहित पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मुसाखेड़ी इलाके में 20 मार्च को मंगलवार शाम 4 बजे पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में मातृशक्ति गणगौर माता की भव्यशोभा यात्रा निकलेगी। गणगौर माता की पूजा-अर्चना ओर से फूलों व आभूषणों से सजाकर बैंड-बाजे के साथ गणगौर की शोभायात्रा 20 मार्च को विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई सांवरिया धाम मंदिर से रिंग रोड़ चैराहे से होकर पालीवाल धर्मशाला, बेग फेक्ट्री के पीछे मुसाखेड़ी पर समापन होगा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सतत् 4 वर्षों से पालीवाल समाज की ओर से गणगौर माता का आयोजन किया जा रहा है। शोभायात्रा के मौके पर मातृशक्ति ने मंगल गीत गाते हुए चलेगी। शोभा यात्रा में समस्त मातृशक्ति पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, युवा ब्रह्मशक्ति शाखा इंदौर का सक्रिय रूप से सहयोग रहेगा। लोकप्रिय विधायक, पूर्व मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया जी का कार्यक्रम संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन निरंतर मिल रहा है।

गणगौर पर्व कब मनाएँ : -

यह पर्व चैत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है, इसे गौरी तृतीया भी कहते हैं। होली के दूसरे दिन (चैत्र कृष्ण प्रतिपदा) से जो कुमारी और विवाहित बालिकाएँ अर्थात नवविवाहिताएँ प्रतिदिन गणगौर पूजती हैं, वे चैत्र शुक्ल द्वितीया (सिंजारे) के दिन किसी नदी, तालाब या सरोवर पर जाकर अपनी पूजी हुई गणगौरों को पानी पिलाती हैं और दूसरे दिन सायंकाल के समय उनका विसर्जन कर देती हैं। यह व्रत विवाहिता लड़कियों के लिए पति का अनुराग उत्पन्न करने वाला और कुमारियों को उत्तम पति देने वाला है। इससे सुहागिनों का सुहाग अखण्ड रहता है।

आप सबका का मिलेगा साथ...

सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव घनश्याम जोशी, मांगीलाल जोशी (दर्शन क्लाॅथ), प्रभुशंकर पालीवाल, ललित पुरोहित, कैलाश पालीवाल, दिनेश जोशी, कन्हैयालल उपाध्याय, भैरूलाल जोशी, कैलाश पुरोहित, पंडित महेश जोशी, राकेश जोशी, मनोज जोशी (दरबार), सुरज जोशी (बंटी), नाथूलाल पुरोहित, धनराज पुरोहित, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, हंसराज पुरोहित, देवकिशप व्यास, नवलराज जोशी, सोहनलाल जोशी, लाभचंद जोशी सहित कई साथियों का आयोजन मार्गदर्शक के रूप में सहयोग मिल रहा है।

पिछले वर्ष सहयोग मिला-सहयोगकर्ता के प्रति आभार...

पालीवाल नवयुवक मंड़ल सचिव, शिवाजी मंड़ल भा.ज.पा. मंत्री श्री रोहित पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि गणगौर माता महोत्सव पर पिछले वर्ष श्री सांवरिया धाम मंदिर, अशोक पालीवाल (अभिभाषक), दुदेलाल जोशी, शांतिलाल जोशी, प्रभुशंकर पालीवाल, मनोज भंवरलाल जोशी, रामकिशन जोशी, कैलाश पालीवाल, पंड़ित भरत जोशी (भानु), भानू पालीवाल (पालीवाल स्वीट्स), अशोक पालीवाल (पालीवाल इलेक्ट्रानिक), गोकुल सिंह, पार्षद श्रीमती मंजू राकेश गोयल, श्रीमती वंदना कमल यादव, विनोद जोशी (श्री बजरंग स्वीट्स), हीरालाल जोशी (भैरूलाल जोशी) आदि का तन-मन-धन से सहयोग मिला...हम सभी सहयोगकर्ता के आभारी है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-कैलाश पालीवाल
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...निःशुल्क सेवा में तत्पर
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406- Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी की नई पेशकश न्यूज रोज अपटेड
?एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...?

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News