इंदौर

कुंडलपुर अभी न आये : सूचना

Paliwalwani
कुंडलपुर अभी न आये : सूचना
कुंडलपुर अभी न आये : सूचना

? सभी से निवेदन है कि मुनिराजों की सुरक्षा के दृष्टिगत कल बुधवार 5 जनवरी 2022 से कुंडलपुर में आगामी आदेश तक प्रवेश बंद है। यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

? कल मुनिश्री अभयसागर जी ससंघ के मंगल प्रवेश में जो श्रद्धालु आ रहे थे, कृपया वह न आये। शिवपुरी, आरोन, गुना, अशोकनगर, गंजबासौदा, सिरोंज से सभी गाड़ियां बीच रास्ते से वापस हो चुकी है। किसी भी यात्री को न ही प्रवेश दिया जा रहा न ही कोई कमरा दिया जा रहा है।

? मुनिसंघ के प्रवेश में आ रहे सभी भक्तों से निवेदन है जो रास्ते मे है वह आसपास के क्षेत्र पर ही रुक जावे अथवा वापसी करें यह कुंडलपुर कमेटी आप सभी से करबद्ध निवेदन करती है मुनिराजों की सुरक्षा हेतु।

? कल मुनिश्री अभयसागर जी के प्रवेश में पुलिसकर्मी ही रहेंगे व मुनिसंघ के प्रवेश के समय आसपास कोई भी पब्लिक नहीं चलेगी व मुनिसंघ के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति मुख्य गेट से प्रवेश नहीं कर पायेगा। इसलिए कोई भी अंदर आने का प्रयास न करें। 

? कल क्षेत्र के सभी लोगों की RTPCR कमेटी द्वारा करवाई जावेगी व सभी यात्रियों को कमरे खाली करने के आदेश जारी किए गए है।

?निवेदनकर्ता?

डॉ सावन सिंघई (रेशु)

समन्वयक - कुण्डलपुर महोत्सव

दिनांक 4.01.2022 रात्रि 11:00 बजे जारी सूचना।

?? पुण्योदय विद्यासंघ ??

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News