इंदौर

इंदौर नगर निगम मार्केट विभाग ने की दुकानें सील-मचा हड़कंम

Ayush Paliwal
इंदौर नगर निगम मार्केट विभाग ने की दुकानें सील-मचा हड़कंम
इंदौर नगर निगम मार्केट विभाग ने की दुकानें सील-मचा हड़कंम

इंदौर। नगर पालिक निगम इंदौर आयुक्त श्री मनीष सिंह, अपर आयुक्त श्री संतोष टैगोर, उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सोलंकी के निर्देश पर मार्केेट अधिकारी श्री भरत पांडे, प्रभारी बिल कलेक्टर सुनील बागोरा, प्रकाश दुबे सहित स्टाफ सहायक विनोद कुलकर्णी, अजय चौहान, गजेन्द्र पाठक, दिनेश मालवीय, विकाय जोशी, सिराजउद्वीन ने मार्केट विभाग इंदौर की दुकानें सील कर लगभग चार लाख से अधिक की राशि वसुली गई। मार्केंट विभाग के द्वारा सतत् कार्यवाही से निगम मार्केंट दुकानदारों में हड़कंम मच गया। कई दुकानदारों ने किराया नहीं देने के उदे्श्य से नेताओं को फोन लगाकर वसूली टीम को धमकाने का प्रयास भी किया गया लेकिन वसूली टीम ने उनकी एक नहीं सूनी ओर बकाया राशि जमा कराने के बाद सील की गई दुकानों के ताले खोले गए। कई दुकानदार ऐसे भी थे जो वर्षों से किराया जमा नहीं कर रहे थे लेकिन मार्केेंट उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सोलंकी ने सख्ती दिखाते हुए दुकानदारों को हड़काया ओर मौके पर दुकानें सील करने के लिए टीम ने ताले लगाना शुरू किए तो दुकानदारों में हड़कंम मच गया। नगद राशि के साथ चेक से राशि जमा कराई गई। निगम दुकानदारों को कई नोटिस जारी कर बकाया वसूली जमा कराने का तकाजा किया जाता रहा है लेकिन दुकानदारों की लापरवाही के चलते इस बार मार्केट उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सोलंकी ने अंतिम सूचना पत्र जारी करते हुए बकाया राशि जमा कराने की चेतावनी दी थी। अंतिम सूचना पत्र के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले दुकानदारों का किराया एग्रीमेंट समाप्त कर दुकान निरस्त करने की कार्यवाही मार्केट विभाग करने जा रहा है।
1 इंद्रसेन प्रभुदास - 118 पालिका प्लाजा द्वितीय चरण
2 गुरूदयाल सलुजा - 130 पालिका प्लाजा द्वितीय चरण
3 आनंद इंजियरिंग - 2 बी पालिका प्लाजा द्वितीय चरण
4 वर्षा साालगिया - 31 जी पालिका प्लाजा द्वितीय चरण
5 लालचंद जसराज - जी 39 पालिका प्लाजा द्वितीय चरण
6 असम एपेक्स क्रो.लिमिटेड - 111 पालिका प्लाजा प्रथम चरण
7 द पंजाब स्टेट हेण्डलुम - 105 पालिका प्लाजा प्रथम चरण
8 द ए.पी. हेण्डलुम क्रो. सोसायटी लिमिटेड - 107 पालिका प्लाजा प्रथम चरण
9 पाटीदार - 121, मेहतानी मार्केट
10 तारे - एम.टी.एच काम्प.
निगम आयुक्त की हुई तारीफ
नगर पालिक निगम इंदौर आयुक्त श्री मनीष सिंह, अपर आयुक्त श्री संतोष टैगोर, उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सोलंकी की कई दुकानदारों ने तारीफ करते हुए कहा कि इन बकायादारों के कारण निगम मार्केट के ईमानदार दुकानदारों की भी बदनामी होती थी आज की गई कार्यवाही से अधिकांश दुकानदारों ने मार्केट विभाग की प्रशंसा की। मार्केेट अधिकारी श्री भरत पांडे मार्केट वसूली टीम के साथ सोमवार को भी ओर सख्ती दिखाते हुए बकाया वसूली पर जोर देगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से आयुष पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News