इंदौर
वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल पालीवाल का निधन-अंतिम यात्रा आज
कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवालइंदौर। पालीवाल नवयुवक मंडल 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल एवं प्रमोद पालीवाल के पूज्जनीय पिताजी पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी, साकरोदा जनसेवा समिति अध्यक्ष श्री मांगीलाल पालीवाल पिता देवराम जी जोशी (ग्राम.ऊखलियां का खेड़ा-साकरोदा) का कल दिनांक 8 नवंबर 2017 को इंदौर में दुःखद श्रीजी शरणं हो गया। आपकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 9 नवंबर 2017 गुरूवार को सुबह 10 बजे निवास स्थान 923, खातीवाला टैंक से रीजनल पार्क, (राजीव गांधी चौराहा) स्थित मुक्तिधाम जायेगी।
श्री मांगीलाल पालीवाल को पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
समाज में खलेगी कमी-अद्भूत इंसान थे
श्री मांगीलाल पालीवाल अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्रियों, पौत्र सहित भरा पूरा परिवार रोता बिखलता छोड़ गए। आप राजस्थान छोडकर स 1960 से इंदौर में आकर बस गए, आपने शुरूआत में काफी कठिनाईयों का सामना करते हुए रसोइयां की नौकरी, मिस्त्रीगिरी के बाद आरक्षक पुलिस की नौकारी करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति सन 1974 में हुए। आपने उसके बाद सीमेंट, जाली, टंकी का निर्माण सीमेंट आदि का व्यवशाय करते हुए उन्नति की ओर अग्रसर हुए, उसके बाद ग्लेज्ड टाईल्स, खंडवा रोड़ पर कृषि फार्म, खातीवाल टैंक में सेनेटरी की दुकान पर व्यवशाय कर मांगीलाल सेठ के नाम से प्रसिद्व हुए। आप स्वाभीमानी, स्पष्टवादिता, उद्यम, साहस, र्धर्य, बुद्वि, ओर पराक्रम कुट-कुट कर भरा होने से किसी भी आयोजन में हमेशा अग्रणी बनकर समाजसेवा में अपना जीवन अर्पण कर दिया। आप महासभा के अध्यक्ष भी रहे। आपके नेतृत्व में कई रचनात्मक कार्य किये गए जो सदैव याद आते रहेगें। आपके जाने से समाज में हमेशा आपकी कमी महसूस होती रहेगी। आप एक अद्भूत इंसान के रूप में हमेशा हम सबके बीच मौजूद रहकर समाजसेवा की ओर प्रेरित करते रहेगें।
आप हमेशा याद आएगे...
आपके निधन पर पालीवाल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, सचिव श्री घनश्याम पालीवाल, सहकोषाध्यक्ष ललीत पुरोहित ने कहा कि श्री मांगीलाल पालीवाल साहब के जाने से हमेशा समाज में सूनापन नजर आएगा। आपने समाज में पूर्ण उत्साह के साथ आपने जीवन के प्रत्येक क्षण को दबंगता से जीया ओर अंत तक आपने जीवन समाज के प्रति अर्पित कर दिया। ऐसे समाजसेवी को समाज की ओर से आत्मीयता के साथ नमन...। भाजपा नेता श्री नारायण जोशी (दादा) ने कहा कि श्री मांगीलाल सेठ के साथ काम करके जीवन धन्य हुआ। आपके साहसिक निर्णय से महासभा का गठन हुआ ओर समाज में सामूहिक वैवाहिक का सफल आयोजन हुआ। आप हमेशा समाज के प्रति कुछ ना कुछ नया करने की योजनाओं को क्रियान्वित करने का प्रयास करते रहे। आपके अचानक चले जाने से मुझे व्यक्तिगत काफी क्षति पहुंची। पूण्य आत्मा के प्रति महासभा की ओर से विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
श्री मांगीलाल पालीवाल को दी श्रद्वाजंलि
श्री मांगीलाल पालीवाल को सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, श्री रामचंद्र दवे अमर रहे मित्र मंड़ल, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, संस्था ब्राह्मण परिवार, भैरूनाथ मानस मंडल, मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंड़ल, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति, संस्था मेवाड़ मंड़ल, मेवाड़ मड़ल, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, संस्था दवे ग्रुप, मामादेव जिर्णोद्ववार भक्त मंड़ल, मामादेव आशीवाद मंड़ल, श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल, श्री चारभुजा सेवा मंड़ल, पालीवाल ब्राह्मण युवा मंड़ल, मालवा मेवाड रेल यात्री संघ, श्री चारभुजा मित्र मंड़ल, पालीवाल समाज रामायण मंड़ल, श्री रामायण शिव भक्त मंड़ल, बालक बागोरा मित्र मंडल, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, पालीवाल समाज भोपाल, पालीवाल समाज मंदसौर, पालीवाल समाज उज्जैन, संस्था प्रयास, संस्था शिखर, सहित अनेक संगठनों ने आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...