इंदौर

श्री प्रवीण दवे भारतीय जूनियर सॉफ्टबॉल टीम का कोच नियुक्त

मुकेश जोशी
श्री प्रवीण दवे भारतीय जूनियर सॉफ्टबॉल टीम का कोच नियुक्त
श्री प्रवीण दवे भारतीय जूनियर सॉफ्टबॉल टीम का कोच नियुक्त

इंदौर। संस्था दवे ग्रुप के संयोजक श्री भोलीराम दवे, सुरेश दवे एवं पालीवाल बजरंग मंडल के श्री मनोज बागोरा, आर.के. जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बिरदीचंद जी दवे के सुपौत्र श्री प्रवीण शंभूलाल दवे (बामन टुकड़ा ) को 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हांगकांग में आयोजित होने वाली 6वी जूनियर एशियाई मेन्स सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय सॉफ्टबॉल टीम का कोच बनाया गया। जिसमें फिलीफिंस, हांगकांग, पाकिस्तान, भारत, चीन, जापान, चीनी तायपेई, मलेशिया टीम प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना दम खम दिखाईगी।
श्री प्रवीण दवे अभी हाल ही में भारतीय सीनियर सॉफ्टबॉल टीम में प्लेयर हैं और कनाडा से वल्र्ड चेपियनशिप प्रतियोगिता खेल वापस अपने वतन लौटे ही थे कि उन्हें सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय सॉफ्टबॉल टीम का कोच बनाकर नई जिम्मेदारी देकर भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के सी.ई.ओ डॉ. प्रवीण अनावकर ने यह सौंपी। श्री प्रवीण दवे आज रात्रि को रोहतक के लिए प्रस्थान कर रहे है उन्हें वह दिनांक 25 से 30 अक्टूबर तक भारतीय टीम का अंतिम शिविर में भाग लेंगे ओर 31 को टीम के साथ हांगकांग रवाना हो जाएंगे।

श्री प्रवीण दवे को दी शुभकामनाओं के साथ बधाई

श्री प्रवीण दवे की इस उपलब्धी पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मेनारिया युवा, पालीवाल गौरव, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल सखी, संस्था मेंवाड़, पालीवाल बजरंग मंडल, श्री राम जिम, पालीवाल न्यूज, संस्था दवे ग्रुप श्री मामादेव भक्त मंडल जिर्णोद्ववार समिति, पालीवाल समाज बिजनोल, श्री मामादेव आशीवाद ग्रुप, शिव भक्त रामायण मंडल, पालीवाल रामायण मंडल, श्री चारभुजा भक्त मंडल, श्री चारभुजा मेंवाड मित्र मंडल, कमलेश खंडेलवाल मित्र मंडल, बालक बागोरा मित्र मंडल, पालीवाल युवा, मेनारिया समाज महिला मंडल इंदौर अध्यक्ष श्रीमती विमला जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती रामी जोशी, मंत्री श्रीमती सोनाली जोशी, सहमंत्री श्रीमती शांता जोशी, कोषाध्यक्ष, श्रीमती ममता पुरोहित, उत्सव मंत्री श्रीमती योगिता तथा कार्यकारिणी सदस्यो में श्रीमती विद्या मेहता, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती अर्चना पाणेरी, श्रीमती स्मिता मेहता, श्रीमती ज्योति पाणेरी, श्रीमती यशोदा मेहता, श्रीमती पूजा जोशी, संगीता जोशी, श्रीमती डिंपल जोशी, श्रीमती गौरी जोशी, श्रीमती कमला मेहता आदि ने अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

पालीवाल वाणी- मुकेश जोशी
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News